Karnataka में बोले नड्डा, कांग्रेस ने समाज को सिर्फ और सिर्फ बांटा, हम विविधता में एकता में विश्वास करते हैं
नड्डा ने कहा कि यूपीए के दौर में वोट बैंक की राजनीति के चलते किसी भी पीएम ने इजरायल जाने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने नेपाल का दौरा किया, और यह 17 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधान मंत्री की यात्रा थी।
कर्नाटक चुनाव को लेकर भाजपा अपनी ताकत दिखाने की शुरूआत कर चुकी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हुबली पहुंचे हैं। नड्डा बुद्धिजीवियों से बातचीत करने के लिए बीवीबी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे। इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आप 70 साल देख लीजिए, समाज को जितना बांट सकते हो बांटो। भाषा, जाति, पंथ, धर्म, हर पर जितना बांट सकते हो बांटो और सच्चाई ये है कि बांटते-बांटते वो खुद बंट गए... अब भाजपा को देखिए, अनेकता में एकता। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्रीय भावनाओं की इज्जत करते हैं मगर उसके साथ ही हमने हमेशा राष्ट्रीय आकांक्षाओं पर ध्यान दिया है।
इसे भी पढ़ें: पढ़ें CM Yogi, Atiq Ahmed, Ajit Pawar, Karnataka, Sudan से संबंधित दिनभर की बड़ी खबरें
नड्डा ने कहा कि यूपीए के दौर में वोट बैंक की राजनीति के चलते किसी भी पीएम ने इजरायल जाने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने नेपाल का दौरा किया, और यह 17 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधान मंत्री की यात्रा थी। 28 साल बाद भारत के पीएम ने श्रीलंका का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बच्चों से हर भारतीय भाषा के कम से कम 10 वाक्य सीखने का आग्रह किया। अब, यह निर्णय लिया गया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में सारे देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। इसके बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था स्थायी रूप से आगे बढ़ रही है। आज ये हमारी ताकत है।
#WATCH | "The 70 years of Congress (rule) - division, division, division and division. Divide society as much as you can --- north-south, language, caste, creed, religion. The fact is, by dividing and dividing, they themselves are divided now...BJP is unity in diversity. We… pic.twitter.com/yhkFomgLYn
— ANI (@ANI) April 18, 2023
अन्य न्यूज़