MP BJP मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई खत्म, 18 सितंबर को जबलपुर दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह
मुख्यमंत्री ने बैठक में नए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि होर्डिंग पोस्टर के चक्कर में रहोगे तो कोई भटे के भाव नहीं पूछेगा। किसी को कोई गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए।
भोपाल। राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा प्रकोष्ठ के संयोजक के साथ बैठक की है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें:शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे,पति ने गुस्से में आकर पत्नी को किया आग के हवाले
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने बैठक में नए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि होर्डिंग पोस्टर के चक्कर में रहोगे तो कोई भटे के भाव नहीं पूछेगा। किसी को कोई गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं का क्रेडिट लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि यह मैसेज नहीं जाना चाहिए कि कलेक्टर ने व्यवस्था कर दी, राशन वाले ने राशन दे दिया। सरकार के काम आपके हाथों में सौंप रहा हूं।
इसी बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। सभी के साथ परिचयात्मक बैठक हुई। विशेष तौर पर मूर्तियों के गठन के बाद सभी मोर्चों ने अपनी सालाना कार्य योजना के बारे में जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें:भोपाल में सामने आया लव जेहाद, सोशल मीडिया पर चैटिंग के बाद हुआ प्रेम
वीडी शर्मा ने कहा कि हम दूज और डोंट्स तक की भी चर्चा करते हैं। यह हमारी सहज प्रक्रिया है। भाजपा में प्रवास के बगैर काम नहीं चलता। कार्यकर्ताओं की दम पर बीजेपी दुनिया का नंबर वन राजनीतिक दल बना है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 18 तारीख को अमित शाह जबलपुर आ रहे हैं। इस पर सैद्धांतिक सहमति बनी है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने रणनीति तैयार की है। संगठन की रचना को नीचे तक ले जाने पर फोकस रहेगा। और साथ ही साथ समय पर पंचायतों तक संगठन का विस्तार करेंगे। हर मोर्चे और प्रकोष्ठ की पंचायत स्तर तक संगठन की संरचना होगी।
अन्य न्यूज़