अगामी फसलों की खरीद की तैयारी करें अधिकारी --- मुख्य सचिव

CS haryana

बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा सरसों की खरीद 28 मार्च, चने की खरीद 1 अप्रैल व सुरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू की जाएगी। यह भी बताया गया कि खरीद सीजन के दौरान, राज्य सरकार सरसों 5050 रूपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), चना 5230 रुपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी 6015 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर की खरीद करेगी।

चंडीगढ़  मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने अधिकारियो निर्देश दिये हैं कि आगामी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान खरीद केंद्रों की पहचान करने, समय पर खरीद शुरू करने व भंडारण आदि व्यवस्थाओं का किया जाना सुनिश्चित करें। संजीव कौशल आज यहां मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत आगामी रबी खरीद सीजन 2022-23 में चना, सरसों और सूरजमुखी की फसलों की खरीद हेतू किये जा रहे प्रबंधों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में हैफेड के प्रबंध निदेशक  श्री ए श्रीनिवास उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा सरसों की खरीद 28 मार्च, चने की खरीद 1 अप्रैल व सुरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू की जाएगी। यह भी बताया गया कि खरीद सीजन के दौरान, राज्य सरकार सरसों 5050 रूपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), चना 5230 रुपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी 6015 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर की खरीद करेगी।

बैठक में बताया गया कि हरियाणा राज्य भंडारण निगम, हैफेड तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंडियों व खरीद केंद्रों की पहचान करेगें इसके अलावा खरीद कार्यक्रम भी तैयार किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च से

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2020-21 के दौरान 15.98 लाख एकड. भूमि पर 13.13 लाख मीट्रिक टन सरसों का उत्पादन हुआ, जबकि वर्ष 2021-22 के दौरान 18.67 लाख एकड भूमि पर 14.82 लाख मीट्रिक टन सरसों के उत्पादन की संभावना है । इसी प्रकार, वर्ष 2020-21 के दौरान 88 हजार एकड. भूमि पर 36 हजार मीट्रिक टन चने के उत्पादन हुआ, जबकि वर्ष 2021-22 के दौरान 89 हजार एकड भूमि पर 40 हजार मीट्रिक टन चने के उत्पादन होने की संभावना है। इसके अलावा, वर्ष 2020-21 के दौरान 30 हजार एकड. भूमि पर 25 हजार मीट्रिक टन सुरजमुखी का उत्पादन हुआ, जबकि वर्ष 2021-22 के दौरान 37 हजार एकड भूमि पर 30 हजार मीट्रिक टन सुरजमुखी के उत्पादन की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: सबका साथ और सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही हरियाणा सरकार

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीमती सुमिता मिश्रा, आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री अनुराग रस्तोगी, तथा कृषि विभाग के महानिदेशक श्री हरदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी  विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़