Uran विधानसभा सीट पर बीजेपी के टिकट पर Mahesh Baldi पेश करेंगे अपना दावा, पिछली बार बतौर निर्दलीय बने थे विधायक
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। जिसके तहत 20 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होगा। तो वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। ऐसे में प्रदेश के सभी सक्रिय राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं और जोर-आजमाइश करने लगे हैं।
इसी महीने में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। जिसके तहत 20 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होगा। तो वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। ऐसे में प्रदेश के सभी सक्रिय राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं और जोर-आजमाइश करने लगे हैं। इस विधानसभा चुनाव में उरण सीट से भारतीय जनता पार्टी ने महेश बाल्दी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 23 नवंबर को यह स्पष्ट हो जाएगा की उरण विधानसभा की जनता ने इतिहास दोहराया है या फिर इतिहास बनाया है।
यह विधानसभा सीट रायगढ़ के अंतर्गत आती है और वर्तमान में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार महेश बाल्दी विधायक है, यानि पिछले चुनाव में यहां की जनता ने सभी सियासी दलों को नकारते हुए निर्दलीय उम्मीदवार पर भरोसा किया था। पिछले छह चुनावों की यदि बात करें तो, यहां पर महेश बाल्दी (स्वतंत्र) 1 बार आगे रहे थे, पीडब्ल्यूपीआई 2 बार आगे रहे थे और एसएचएस 3 बार आगे रहे थे। इस बार के विधानसभा चुनाव का परिदृश्य कुछ अलग माना जा रहा है।
पिछले चुनाव की बात करें तो उरण विधानसभा क्षेत्र में तीन दलों का समीकरण ज्यादा दिखाई दे रहा था, इसके बावजूद निर्दलीय उम्मीदवार बाजी मारने में कामयाब हुए। लेकिन इस बार वोटिंग का पैटर्न क्या होगा यह देखने लायक होगा। उरण विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीतिक समीकरण कुछ अलग ही बनते दिखाई दे रहे है। शिवसेना UBT और शिंदे गुट बनने के बाद यहां का सियासी समीकरण बड़ा रोचक हो गया है, अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि पिछली बार जहां निर्दलीय उम्मीदवार ने इस सीट को जीता था, तो वहीं इस बार जनता निर्दलीय पर भरोसा जताती है या फिर चुनाव में कोई ट्विस्ट आता है। महाराष्ट्र का चुनाव बेहद रोचक होने वाला है, जिसमें उरण सीट पर भी सबकी नज़र होगी।
अन्य न्यूज़