iPhone 14 Plus: अब फ्री रिपेयर करा सकते हैं आईफोन, एपल ने लॉन्च किया नया प्रोग्राम

iPhone 14 Plus
Pixabay

अगर आपने भी सर्विस सेंटर पर जाकर पैसे देकर आईफोन को रिपेयर करवाया है, तो आपको रिफंड भी मिलेगा। दरअसल, इस प्रोग्राम के तहत सिर्फ आईफोन प्लस रिपेयर कराया है, तो उन्हें 10 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2024 के बीच मैन्युफैक्चर्ड किया गया है।

अगर आपके पास भी iPhone 14 Plus है और वो खराब हो गया है तो आप परेशान न रहें। यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, एपल ने iPhone 14 Plus के लिए फ्री प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके जरिए आप अपने iPhone 14 plus को मुफ्त में रिपेयर करें। इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं। आइए जानते हैं आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

iPhone 14 Plus में क्या समस्या आ रही

आपको बता दें कि एपल ने iPhone 14 Plus के लिए फ्री सर्विस प्रोग्राम पेश किया है। वहीं, इस दौरान iPhone 14 Plus के कैमरे के साथ एक दिक्कत आ रही है और यूजर्स इससे बहुत परेशान है। सच तो यह है कि मैन्युफैक्चरिंग खामी है जिसके कारण लोगों को कैमरा प्रीव्यू नहीं दिखता है।

क्या आपका भी iPhone 14 Plus फ्री में होगा रिपेयर

Phone 14 Plus के कैमरे के साथ एक दिक्कत आ रही है और यूजर्स इससे बहुत परेशान है। सच तो यह है कि मैन्युफैक्चरिंग खामी है जिसके कारण लोगों को कैमरा प्रीव्यू नहीं दिखता है। अब एपल ने अपने सपोर्ट आईफोन 14 प्लस के लिए फ्री सर्विस प्रोग्राम पेश किया है। सपोर्ट पेज जाकर अपने अपने फोन के IMEI नंबर को डालकर चेक कर सकते हैं कि इस प्रोग्राम के तहत आपका फोन रिपेयर होगा या नहीं। 

अगर आप पहले ही सर्विस सेंटर पर जाकर पैसे देकर फोन को रिपेयर करवाया है तो आपको रिफंड भी मिलेगा।  तो उन्हें 10 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2024 के बीच मैन्युफैक्चर्ड किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़