Maharashtra Assembly Election: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की नैया पार लगाएगी 'हिंदुत्व' की रणनीति

Hindutva
ANI

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे को आक्रामकता के साथ उठा रही है। हाल ही में महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी द्वारा दिया गया बयान, 'बटेंगे तो कटेंगे' काफी ज्यादा चर्चा में है।

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल करने के लिए खास रणनीति बनाई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे को आक्रामकता के साथ उठा रही है। हाल ही में महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी द्वारा दिया गया बयान, 'बटेंगे तो कटेंगे' काफी ज्यादा चर्चा में है। इसके साथ ही भाजपा लव जिहाद, वोट जिहाद और लैंड जिहाद सहित हिंदुत्व से जुड़े प्रमुख मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है। क्योंकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र में मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण के कारण बहुत नुकसान उठाना पड़ा था।

वोट जिहाद

बता दें कि बीजेपी वोट जिहाद के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में जागरण अभियान भी चलाएगी और जरूरत पड़ने पर हिंदू मोर्चाओं का भी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आयोजन किया जाएगा। हाल ही में भाजपा औऱ राज्य के संघ पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा उठाकर वोटों के ध्रुवीकरण करने के कोशिश करेगी।

इसे भी पढ़ें: important election issues: क्या मराठा आरक्षण के मुद्दे से बदल सकता है महाराष्ट्र का चुनावी मिजाज

हिंदुत्व की रणनीति

इससे पहले साल 2019 में भाजपा को सिर्फ 25 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को राज्य में बड़ा झटका लगा है। इसलिए पार्टी के शीर्ष नेता इस बार खोए हुए जनाधार को वापस पाने के लिए खास हिंदुत्व की रणनीति पर जमकर काम कर रहे हैं। तो वहीं बाकी सियासी दलों ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़