Madhya Pradesh: कांग्रेस पर PM Modi का चोट, बोले- झूठी गारंटी का मतलब नियत में खोट, गरीब पर चोट

Modi shahdol
ANI
अंकित सिंह । Jul 1 2023 4:50PM

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज शहडोल की इस धरती पर देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। ये संकल्प हमारे देश के आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित बनाने का संकल्प है। ये संकल्प है सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से मुक्ति का।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के शहडोल में हैं। शहडोल में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मुझे रानी दुर्गावती जी की इस पावन धरती पर आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला है। मैं रानी दुर्गावती जी के चरणों  में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा से आज सिकल सेल एनीमिया मुक्ति मिशन अभियान की शुरुआत हो रही है। आज ही मध्य प्रदेश में 1 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं। इन दोनों ही प्रयासों के सबसे बड़े लाभार्थी हमारे गोंड समाज, भील समाज और अन्य हमारे आदिवासी समाज के लोग ही हैं।

इसे भी पढ़ें: '9 साल में बिचौलियों का राज हुआ खत्म', सहकारिता सम्मेलन में बोले PM Modi- सरकार-सहकार मिलकर भारत को मजबूत करेंगे

बहुत बड़ा संकल्प 

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज शहडोल की इस धरती पर देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। ये संकल्प हमारे देश के आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित बनाने का संकल्प है। ये संकल्प है सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से मुक्ति का। ये संकल्प है हर साल सिकल सेल एनीमिया की गिरफ्त में आने वाले 2.5 लाख बच्चों और उनके परिवारजनों के जीवन बचाने का। उन्होंने कहा कि मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सिकल सेक एनीमिया जैसी बीमारी बहुत कष्टदायी होती है। उन्होंने कहा कि ये बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। ये बीमारी न पानी से होती है, न हवा से और न भोजन से फैलती है। ये बीमारी आनुवंशिक होती है यानी माता-पिता से ही बच्चे में ये बीमारी आती है।

70 वर्षों में कभी इसकी चिंता नहीं हुई

मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में 'सिकल सेल एनीमिया' के जितने मामले होते हैं, उनमें से आधे अकेले हमारे देश में होते हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 70 वर्षों में कभी इसकी चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के प्रति उदासीनता के कारण पिछली सरकारों के लिए यह कोई मुद्दा नहीं था, लेकिन अब भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती को हल करने का बीड़ा उठाया है... आदिवासी समाज हमारे लिए सिर्फ एक सरकार नहीं है आंकड़ा...यह हमारे लिए संवेदनशीलता का विषय है, यह एक भावनात्मक मुद्दा है। 

इसे भी पढ़ें: Buldhana Bus Accident | कुछ ही सेकेंड में आग फैल गयी, बस की खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई, हादसे में बचे यात्री ने सुनाई आपबीती

विपक्ष पर वार

प्रधानमंत्री ने विपक्षी एकता और कांग्रेस पर भी जबरदस्त निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिनके खुद की गारंटी नहीं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटी का मतलब नियत में खोट, गरीब पर चोट। पेंशन बढ़ाने की गारंटी मतलब समय पर वेतन नहीं मिलेगा। मुफ्त बिजली की गारंटी का मतलब बिजली महंगी होगी। मुफ्त सफर की गारंटी मतलब ट्रैफिक व्यवस्था खराब होगी। परिवार वादी पार्टियां सिर्फ अपने लिए काम करेंगे। जो जमानत पर बाहर हैं वह घोटालों के आरोपी से मिल रहे हैं। कुछ लोग देश से बाहर जाकर देश विरोधी बातें करते हैं। जो पहले पानी पी पी कर एक दूसरे को कोसते थे, आज वह एक साथ हो रहे हैं। इनके पास भ्रष्टाचार मुक्त शासन की गारेटी नहीं है।

मोदी ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी(कांग्रेस) गारंटी का मतलब है कुछ न कुछ गड़बड़ है। आज वे एक साथ आने का दावा कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं। वे हमेशा पानी पीकर एक दूसरे को कोसते रहे हैं यानि विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं है। ये परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के भले के लिए काम करती आईं हैं। जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं वे ज़मानत पर बाहर घूम रहे हैं। घोटालों के आरोप में सज़ा काटने वाले एक मंच पर दिख रहे हैं। वे देशविरोधी तत्वों के साथ बैठक कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़