CSK vs MI: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का विजयी आगाज, मुंबई ने गंवाया पहला मुकाबला

Chennai Super Kings
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 23 2025 11:26PM

न्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जहां सीएसके ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने पाले में किया।

आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जहां सीएसके ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने पाले में किया। चेन्नई  की ओर से रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन बनाए। मुंबई की तरफ से विग्नेश ने तीन विकेट झटके। 

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। राहुल त्रिपाठी दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋतुराज गायकवाड़ 26 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा तीन रन ही बना सके। सैम करन 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 18 गेंद में 17 रन की पारी खेली और फिर रन आउट हुए। रचिन रविंद्र 45 गेंद में 65 रन  बनाकर नाबाद लौटे। एमएस धोनी ने दो गेंद खेली। 

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम को पहले ही ओवर में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रूप में झटका लगा। रोहित बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद रेयान रिकल्टन 7 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। नमन 17 रन ही बना सके तो सैंटनर 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। बोल्ट एक तो दीपक चाहर ने 15 गेंद में 28 रन की नाबाद पारी खेली। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने चार और खलील अहमद ने तीन विकेट अपने नाम किए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़