DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

DC vs LSG
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 23 2025 10:49PM

IPL 2025 का मैच नंबर 4 सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के सामने उनकी पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स है, जिसके लिए वह कप्तानी कर चुके हैं। अक्षर पटेल और पंत पिछले सा तक एक साथ खेलते थे लेकिन सोमवार को बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे।

आईपीएल 2025 का मैच नंबर 4 सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के सामने उनकी पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स है, जिसके लिए वह कप्तानी कर चुके हैं। अक्षर पटेल और पंत पिछले सा तक एक साथ खेलते थे लेकिन सोमवार को बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे।

पिच का मिजाज

विशाखापट्टनम की पिच काली मिट्टी से बनी है। जिसमें गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है। यहां स्पिनर्स के खिलाफ बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता हैं और वह यहां असरदार साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, इसके बाद उन्हें पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। यहां टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। दूसरी पारी में ओस आने के कारण से टॉस जीतने  वाला कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 15 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 7 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। 

मौसम रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान विशाखापट्टनम का मौसम अच्छा रहेगा। सोमवार, 24 मार्च को शहर का तापमान ज्यादातर 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच के समय तापमान घटकर 28 डिग्री सेल्सियस रह जाएगा। सोमवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है, नमी 72 प्रतित रहेगी और हवाएं 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। 

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली  कैपिटल्स में 4 विदेशी खिलाड़ी के रूप में जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स और मिचेल स्टार्क को खिला सकते हैं। फ्रेजर और फाफ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, टी नटराजन।

लखनऊ सुपर जायंट्स-  मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रिंस यादव

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़