Loksabha Elections 2024| सातवें चरण के दौरान West Bengal में भड़की हिंसा, TMC पर लगा गंभीर आरोप

evm thrown
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 1 2024 10:52AM

पश्चिम बंगाल में अतिम चरण में नौ लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल में जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर के सतुलिया इलाके में टीएमसी पर आईएसएफ और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगा है। टीएमसी सर्मथकों ने बम से हमला किया है।

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के बीच दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसभा सीट के कुलतली इलाके में बड़ी घटना घटी है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हल्की हिंसा की घटनाएं भी हो रही है। 

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में अतिम चरण में नौ लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल में जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर के सतुलिया इलाके में टीएमसी पर आईएसएफ और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगा है। टीएमसी सर्मथकों ने बम से हमला किया है। घटना में आईएसएफ कर्मी और समर्थक घायल हो गए है। इस घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है। 

ईवीएम पानी में फेंकी

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट किया, "आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए और 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को एक तालाब के अंदर फेंक दिया गया... सेक्टर अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सेक्टर के तहत सभी छह बूथों में मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है। सेक्टर अधिकारी को नए ईवीएम और कागजात उपलब्ध कराए गए हैं।"

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए पश्चिम बंगाल में नौ सीट पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। भारत के निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट पर मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में कुल 1.63 करोड़ मतदाता है जिनमें 83.19 लाख पुरुष, 80.20 लाख महिलाएं और 538 ‘ट्रांसजेंडर’ हैं।

इस चरण के लिए 17,470 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे 124 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 17 उम्मीदवार कोलकाता दक्षिण सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, मौजूदा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, सौगत रॉय और माला रॉय, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सुजान चक्रवर्ती इस चरण में चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के लिए 33,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ ही केंद्रीय बलों की 967 टुकड़ियों को तैनात किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़