पिछले छह महीने के बाद काफी भावुक हो रहा हूं : Hardik Pandya

Hardik Pandya
Social Media

हरफनमौला अक्षर पटेल ने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह सब कुछ है। इस विश्व कप से पहले पिछले कुछ साल मैं चोटों से जूझता रहा। ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। मैं भारत के लिये कुछ करना चाहता था। गर्व महसूस कर रहा हूं।

भारत की टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के नायकों में शामिल उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि टी20 विश्व कप से पहले कुछ महीने जिस तरह कठिन बीते हैं , उन्हें पूरा यकीन था कि मौका मिलने पर वह चमकेंगे। पंड्या ने टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी लिये जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट शामिल है।

पंड्या ने कहा ,‘‘ मैं काफी भावुक हो रहा हूं। इस जीत का पूरे देश को इंतजार था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ खासकर मेरी बात करूं तो पिछले छह महीने में मैने एक शब्द भी नहीं बोला। चीजें अनुचित हो रही थी लेकिन मुझे पता था कि ऐसा समय आयेगा जब मैं चमकूंगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह के मौके ने इसे और खास बना दिया है।’’ आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने पर पंड्या की काफी आलोचना हुई थी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा ,‘‘ मैने शांतचित्त होकर खेला। हम विश्व कप जीतना चाहते थे। मैं सातवें आसमान पर हूं। मेरा बेटा यहां है , परिवार यहां है। हमने इस खिताब के लिये काफी मेहनत की थी।’’

हरफनमौला अक्षर पटेल ने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह सब कुछ है। इस विश्व कप से पहले पिछले कुछ साल मैं चोटों से जूझता रहा। ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। मैं भारत के लिये कुछ करना चाहता था। गर्व महसूस कर रहा हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़