Live

IND vs SA Highlights: भारत ने खत्म किया 10 साल का सूखा, दूसरी बार बनीं टी20 की चैंपियन

 India vs South Africa
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 29 2024 6:45PM

सांसे रोक देने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 साल बाद खिताब के सूखे को खत्म किया है। इसके साथ ही टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका टीम को 7 रनों से हराकर दस साल के सूखे को खत्म कर दिया है। भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इससे पहले भारत ने पहली बार साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। विराट कोहली को उनकी बेहतरीन 76 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जिसके जबाव में अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने 76 रन जबकि अक्षर पटेल ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली।

साथ ही हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट चटकाए, साथ ही अक्षर पटेल को भी एक विकेट की सफलता मिली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

Jun 29, 2024

23:48

भारत बना दूसरी बार टी20 का चैंपियन

बारबाडोस में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। टीम ने 13 साल का सूखा खत्म करके टी20 की चैंपियन बन गई है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीकी टीम को 7 विकेट हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसके जबाव में अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी। इसके अलावा विराट कोहली को प्लेयर ऑफ मैच से नवाजा गया।

Jun 29, 2024

23:31

भारतीय टीम महज एक गेंद से जीत से दूर

भारतीय

Jun 29, 2024

23:27

IND vs SA Live Score: भारत को मिली सातवीं सफलता

डेविड मिलर के रूप में साउथ अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा। मिलटर को हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का कैच बेहतरीन रहा। 

Jun 29, 2024

23:23

आखिरी ओवर का खेल शेष

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी ओवर का खेल शेष। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंद में 16 रन की जरूरत। 

 

Jun 29, 2024

23:14

साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिरा

मार्को जानसेन के रूप में साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिर गया। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया है।

Jun 29, 2024

23:10

IND vs SA Live Score: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रोमांचक मोड पर

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रन की दरकार है। वहीं भारतीय गेंदबाज अभी भी विकेट की लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

Jun 29, 2024

23:06

IND vs SA Live score: 52 रन बनाकर हेनरिक क्लासेन हुए आउट

अर्धशतक जड़कर हेनरिक क्लासेन हार्दिक पंड्या के शिकार बने। उनका कैच ऋषभ पंत ने लपका। लेकि क्लासेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया है। 

Jun 29, 2024

23:00

हेनरिक क्लासेन ने जड़ा अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। फिलहाल साउथ अफ्रीका टीम का स्कोर भी 150 रन पहुंच गया है।

Jun 29, 2024

22:52

IND vs SA Live Score: क्विंटन डिकॉक बने अर्शदीप के शिकार

अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने के बाद क्विंटन डिकॉक अर्शदीप सिंह के शिकार बन गए। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा है। इस दौरान उन्होंने 31 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।

Jun 29, 2024

22:44

IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार

भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं जबकि साउथ अफ्रीकी टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टीम ने 10 ओवर के खत्म होते ही 100 रन का आकंड़ा छू लिया है। फिलहाल टीम के लिए हेनरिक क्लासेन और क्विंटन डिकॉक शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

 

 

Jun 29, 2024

22:32

IND vs SA Live Score: अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता

ट्रिस्टन स्टब्स को अक्षर पटेल ने आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। ट्रिस्टन स्टब्स ने इस दौरान 21 गेंदों में 31 रन बनाए हैं। 

 

 

Jun 29, 2024

22:03

IND vs SA Live Score: कप्तान एडेन मारक्रम सस्ते में लौटे

अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी, उन्होंने भारत को दूसरी सफलता एडेन मार्करम को आउट कर दिलाई है। कप्तान मार्करम ने इस दौरान 5 गेंदों में 4 रन बनाए। 

Jun 29, 2024

21:59

IND vs SA Live Score: जसप्रती बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता

जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड किया। हेंड्रिक्स ने इस दौरान 5 गेंदों में 4 रन बनाए। 

Jun 29, 2024

21:47

IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका के सामने 177 रन का टारगेट

बारबाडोस में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन बनाए। वहीं इस दौरान विराट कोहली ने 77 रन की अहम पारी खेली। अब साउथ अफ्रीका के सामने 20 ओवर में 177 रन का लक्ष्य है। 

Jun 29, 2024

21:41

IND vs SA Live Score: शिवम दुबे के बाद

पहले शिवम दुबे और फिर रविंद्र जडेजा एनरिक नॉर्किया का शिकार बने। इस दौरान शिवम दुबे ने 27 और जडेजा ने 2 रन बनाए। इसके साथ ही भारत की पारी भी खत्म हुई। भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। 

Jun 29, 2024

21:32

IND vs SA Live Score: विराट कोहली 76 रन बनाकर लौटे पवेलियन

भारत को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने के बाद भारत को पांचवां झटका विराट कोहली के रूप में लगा है। कोहली ने इस दौरान 59 गेंदों में 76 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े। 

Jun 29, 2024

21:20

IND vs SA Live Score: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

आखिरकार, विराट कोहली का बल्ले से रन निकले हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फैंस की दुआ काम आ गई, और विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 48 गेंदों अपनी फिफ्टी पूरी की है। खास बात ये है कि विराट कोहली एक बार फिर टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बने हैं, और टीम को बड़ा स्कोर दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Jun 29, 2024

21:06

IND vs SA Live Score: बेहतरीन पारी खेलकर अक्षर पटेल हुए रन आउट

भारतीय टीम को मजबूती दे रहे अक्षर पटेल 47 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए। अक्षर के आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही भारत का चौथा विकेट भी गिर गया।

Jun 29, 2024

21:01

IND vs SA Live Score: भारत का स्कोर 100 के पार

खराब शुरुआत के बाद 13.2 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन हो गया है। वहीं अक्षर पटेल और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाज अपनी फिफ्टी के करीब है। 

Jun 29, 2024

20:39

IND vs SA Live Score: भारत का स्कोर 68/3

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम खराब स्थिति से उबरने की कोशिश कर रही है। 8 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान 68 रन पर हो गया है। 

Jun 29, 2024

20:22

IND vs SA Live Score: सस्ते में लौटे सूर्यकुमार यादव

खराब स्थिति में भारतीय टीम, सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है। सूर्या ने इस दौरान महज 3 रन बनाए और रबाडा का शिकार बन गए। 

Jun 29, 2024

20:12

IND vs SA Live Score: ऋषभ पंत बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

केशव महाराज के सामने भारतीय बल्लेबाज पस्त नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। उनका कैच क्विंटन डी कॉक ने लपका है।

Jun 29, 2024

20:09

IND vs SA Live Score: भारत को पहला झटका लगा

अच्छी शुरुआत के बाद भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है। उन्हें केशव महाराज ने हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने इस दौरान 5 गेंदों में 9 रन बनाए। 

Jun 29, 2024

20:06

IND vs SA Live Score: भारत की तेज शुरूआत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की शुरुआत तेज रही है। विराट कोहली ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। उनका साथ रोहित शर्मा दे रहे हैं। IND- 15/0

Jun 29, 2024

20:01

IND vs SA Live Score: भारत की पारी का आगाज

बारबाडोस में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत की पारी का आगाज हो चुका है। क्रीज पर बतौर ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं। जबकि गेंदबाजी की शुरुआत मार्को यैंशन कर रहे हैं। 

Jun 29, 2024

19:46

IND vs SA Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह। 

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी।  



Jun 29, 2024

19:38

IND vs SA Live Score: भारत ने जीता टॉस

बारबाडोस में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

Jun 29, 2024

18:56

IND vs SA Live Score: राहुल द्रविड़ का बतौर कोच आखिरी मैच

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के साथ ही खत्म हो जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर उन्हें एक बेहतरीन विदाई देना चाहेगी। उनके कोच रहते हुए भारत ने पिछले 12 महीनों में तीसरी बार फाइनल में कदम रखा है। 

Jun 29, 2024

18:54

IND vs SAL Live Score: बारबाडोस का मौसम

फाइनल मुकाबले से पहले बारबाडोस में आसमान नीला है और धूप के साथ तेज हवा भी चल रही है।

Jun 29, 2024

18:52

IND vs SA Live Score: इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा


भारत और दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में एंट्री की है। ये पहली बार है कि जब दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही हैं और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। 

Jun 29, 2024

18:50

IND vs SA Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में किस टीम का पलड़ा भारी है? आंकड़े बताते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 फॉर्मेट में 26 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 14 बार हराया है, जबकि 1 मैचोंमें हार का सामना करना पड़ा है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर 2 बार आमने-सामने हुई है। दोनों बार साउथ अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह इन आंकड़ों से साफ हे कि टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाप भारतीय टीम का दबदबा रहा है, लेकिन ये देखना मजेदार होगा कि फाइनल में क्या होता है?

Jun 29, 2024

18:49

IND vs SA Live Score: संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह। 

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी। 

Jun 29, 2024

18:48

INS vs SA Live Score: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत

आज बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है। वहीं ये मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा जबकि मुकाबले का टॉस शाम 7.30 बजे होगा। 

अन्य न्यूज़