शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन जानें कश्मीर से लेकर NRC तक क्या रहा खास
लोकसभा में चिट फंड (संशोधन) विधेयक, 2019 पर भी चर्चा हुई। राज्यसभा में आज के सत्र की शुरुआत में राज्यसभा में गांधी परिवार की सुरक्षा का मामला उठा। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सरकार से गुजारिश करते हुए कहा कि हमारे नेताओं की सुरक्षा राजनीति से अलग रखें।
Congress MP Anand Sharma raises the issue of withdrawal of SPG cover to party leaders Sonia Gandhi, Manmohan Singh, Rahul Gandhi & Priyanka Gandhi Vadra, in Rajya Sabha. Says "We urge govt that issues of security of our leaders have to be beyond partisan political considerations" pic.twitter.com/Tkr2WXWnpO
— ANI (@ANI) November 20, 2019
JP Nadda, BJP, in Rajya Sabha: There is nothing political, security hasn't been withdrawn. Home Ministry has a very set pattern & there is a protocol. It is not done by a politician, it is done by Home Ministry and according to threat perception the security is given & withdrawn. https://t.co/hSRQVqp8Dx pic.twitter.com/hM52ZiQi3m
— ANI (@ANI) November 20, 2019
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman in Lok Sabha: I can commit myself that I had gone there, sat with the CM of Arunachal Pradesh & cleared many of the compensations which was due for the people of Arunachal Pradesh. https://t.co/8fLPBUIZQT pic.twitter.com/gNhNWYIR7z
— ANI (@ANI) November 20, 2019
अब बारी आज के सत्र की सबसे बड़े घटनाक्रम की। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कर्फ्यू की स्थिति नहीं है। इंटरनेट सुविधा वापस शुरू होने के सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि हमने स्थानीय प्रशासन से स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। शाह ने कहा कि किसी को राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) से डरने की जरूरत नहीं है और यह पूरे देश में लागू किया जाएगा।राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर से जुड़े सवाल के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनआरसी में धर्म के आधार पर भेदभाव करने की बात नहीं है। शाह ने आगे कहा कि एनआरसी की प्रक्रिया जब पूरे देश में होगी तो असम में एनआरसी की प्रक्रिया फिर से की जाएगी। एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सिटीजनशिप अमेडमेंट बिल वापस लाया जाएगा। इसका एनआरसी से कोई संबंध नहीं है।
NRC will cover everybody across India, irrespective of religion; different from Citizenship Amendment Bill: Amit Shah
— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/YYczKPHgWI pic.twitter.com/6KBhLXtDJx
अन्य न्यूज़