G20 Summit से पहले खालिस्तानी समर्थकों पर मामला दर्ज, Delhi Metro Station के बाहर लिखे भारत विरोधी नारे, Police ने नारों को मिटाया
कानून व्यवस्था से संबंधित ही ये पूरा मामला है। दिल्ली पुलिस का जांच में दिल्ली मेट्रो पूरा सहयोग करेगी। दिल्ली में नौ-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है जिससे पहले खालिस्तानी संगठन ने ये हरकत कर माहौल को खराब करने की कोशिश की है।
भारत की राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। इस शिखर सम्मेलन के लिए पूरी दिल्ली को सजाया जा रहा है और तैयारियां की जा रही है। इसी बीच जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली मेट्रो के कम से कम पांच स्टेशनों पर खालिस्तान से जुड़े नारे लिखे मिले। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। वहीं दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कर ली है।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला
दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि हमें सुबह 11 बजे नांगलोई थाने में नारेबाजी की सूचना मिली। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। चार स्टेशनों पर ये नारे लिखे गए थे। पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) जी राम गोपाल नाइक ने ये जानाकरी दी है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के लगभग पांच स्टेशनों की दीवारों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे गए है। इन नारों को स्प्रे पेंट से मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर पेंट किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। दिल्ली मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था से संबंधित ही ये पूरा मामला है। दिल्ली पुलिस का जांच में दिल्ली मेट्रो पूरा सहयोग करेगी। गौरतलब है कि दिल्ली में नौ-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है जिससे पहले खालिस्तानी संगठन ने ये हरकत कर माहौल को खराब करने की कोशिश की है।
दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व अन्य जिलों की टीमें अलर्ट मोड पर हो गई है। दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बाद कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस शर्मनाक हरकत के पीछे जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
दिल्ली पुलिस के अनुसार जी20 सम्मेलन से पहले सिख फॉर जस्टिस ने दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों के फुटेज भी जारी किए थे। इनमें खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए थे। दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक सिख फॉर जस्टिस संगठन के कार्यकर्ताओं ने ये नारे लिखे थे।
इस मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस इस मामले में जिम्मेदार लोगों को ढूंढने के लिए जुट गई है। इस संबंध में पुलिस मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जहां नारे लिखे गए थे। दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए स्टेशनों के सीआईएसएफ अधिकारियों से भी संपर्क किया है।
दीवारों से हटाए नारे
बता दें कि दिल्ली पुलिस को जैसे ही खालिस्तानी नारे लिखे होने की जानकारी मिली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दीवारों को धोकर साफ करवा दिया है। नारों को भी हटवा दिया गया है।
अन्य न्यूज़