'केजरीवाल ईमानदारी का दूसरा नाम', AAP का दावा, कल या परसों हो सकती है उनकी गिरफ्तार

Saurabh bhardwaj
ANI
अंकित सिंह । Jan 4 2024 5:43PM

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की रणनीति है कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए गिरफ़्तार किया जाये। उन्होंने कहा कि दो साल से हम दिल्ली में करोड़ों रुपये के शराब घोटाले के बारे में सुन रहे हैं, लेकिन एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ।

दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल या परसों गिरफ्तार कर सकता है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को भारद्वाज ने कहा कि देशभर में अटकलें हैं कि केंद्र सरकार सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। हमारे पास जानकारी है, लेकिन हम अपने स्रोत का खुलासा नहीं कर सकते। ईडी के सूत्र बता रहे हैं कि वे आज गिरफ्तारी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आज, वे ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि कथानक का अनावरण हो गया है। कल या परसों, वे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Kejriwal Vs Sudhanshu Trivedi: ED से बचते फिर रहे Delhi CM को सताया गिरफ्तारी का डर तो BJP ने किया कटाक्ष

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की रणनीति है कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए गिरफ़्तार किया जाये। उन्होंने कहा कि दो साल से हम दिल्ली में करोड़ों रुपये के शराब घोटाले के बारे में सुन रहे हैं, लेकिन एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ। बीजेपी हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। हमारे पोस्टर लगाने वालों से भी एजेंसियां ​​पूछताछ कर चुकी हैं। अब लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं जब भाजपा के नेता कहते हैं कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। एजेंसी ऐसे कैसे काम करती है कि भाजपा में जाने से केस बंद हो सकते हैं?

उन्होंने कहा कि अगर आज मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन भाजपा में आ जाएं, सारे केस खत्म। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश में ईमानदारी का दूसरा नाम हैं। आयकर आयुक्त  की नौकरी ठुकराई। आराम की जिंदगी ठुकराई, IIT से पढ़े हुए थे, प्राइवेट नौकरियां ठुकराई। उन्होंने कहा कि भाजपा को बर्दाश्त नहीं कि केजरीवाल को ईमानदार माना जाता है। वो चाहते हैं या तो वो झुक जाएं, या BJP के साथ आ जाएं। सारी कोशिश है कि केजरीवाल से उनकी ईमानदारी कैसे छीन ली जाए। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के नेताओं को, जो लोगों के लिए सरकार से सवाल पूछते हैं, उनको जेल में डाल दिया जाएगा, तो प्रजातंत्र बचेगा कहां? सरकार किसकी तरफ़ जवाबदेही रखेगी? भाजपा अकेली चुनाव लड़ेगी, भाषण देगी, देश का दुर्भाग्य होगा, लोकतंत्र खत्म होगा।

इसे भी पढ़ें: 'दारू के बाद अब दवा घोटाला', मोहल्ला क्लिनिक को लेकर बोली भाजपा- ये ईमानदारी का नया किरदार है

आप नेता ने साफ तौर पर कहा कि जैसे केजरीवाल जेल के बाहर CM हैं, वैसे ही Jail के अंदर CM होंगे। उन्होंने कहा कि जैसे वो दफ़्तर में फाइलों पर Sign करते हैं, ऐसे ही Jail में रहकर कर देंगे आज माहौल जो है, उसमें तो ये हर आदमी को जेल में बंद कर दें, कहां तक इंतज़ार करेगी जनता। मंत्री आतिशी ने कहा कि ये इतिहास का पहला ऐसा घोटाला है जिसमें एक ही भी पैसे का सुबूत नहीं मिला। ED 2 साल में कोर्ट के सामने एक भी सुबूत नहीं रख पाई है, ट्रायल शुरू नहीं कर पाई है। ये राजनीतिक षड्यंत्र है जिसके तहत केजरीवाल जी को लोकसभा में प्रचार करने से रोकने की कोशिश की जा रही है। इसलिए ही उन्हें समन पर समन किया जा रहा है लेकिन ये नहीं बताया जा रहा कि समन क्यों किया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़