क्या थम गया उत्तराखंड कांग्रेस में मचा घमासान ? रावत बोले- कदम, कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गए जा

Harish Rawat
प्रतिरूप फोटो

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास हमेशा ये विशेषाधिकार रहा है कि चुनाव के बाद पार्टी बैठती है, कांग्रेस अध्यक्ष को नेता के संबंध में अपनी राय देते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष नेता तय करती हैं।

देहरादून। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले पार्टी में घमासान मचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और प्रदेश पार्टी नेताओं को अपने आवास पर तलब किया। इस दौरान राहुल गांधी ने नेताओं से बातचीत की और स्थिति को सुलझाया। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि कदम, कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गए जा। 

इसे भी पढ़ें: 24 घंटे के भीतर गरम से नरम हुए हरीश रावत, बोले- मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही था 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास हमेशा ये विशेषाधिकार रहा है कि चुनाव के बाद पार्टी बैठती है, कांग्रेस अध्यक्ष को नेता के संबंध में अपनी राय देते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष नेता तय करती हैं। कैंपेन कमेटी के चेयरमैन के रूप में मैं चुनाव का नेतृत्व करूंगा। 

इसे भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत पर कसा तंज, बोले- जो बोओगे वही काटोगे ! 

दरअसल, हरीश रावत के ट्वीट के बाद घमासान मचा हुआ था और उन्होंने कांग्रेस पर नाराजगी जताई थी। हालांकि 24 घंटे के भीतर ही उनका रुख नरम हो गया। उन्होंने कहा था कि मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है, मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिये बड़े नमक-मिर्च लगाये हुये बयान दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़