Jammu-Kashmir के लोगों के लिए ऐसी सरकार चुनना आसान होगा जो उनके लिए काम करेगी : आजाद
कई वरिष्ठ अधिकारियों ने राजनीति में शामिल होने के लिए अपने पदों से इस्तीफा दिया है। मुझे नहीं लगता कि इसका देश की राजनीति या निर्वाचन आयोग के कामकाज पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ऐसी सरकार चुनना आसान होगा जो उनके लिए काम करेगी क्योंकि सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों को यहां शासन करने का मौका मिला है।
पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर पार्टी - चाहे वह राष्ट्रीय पार्टी हो या क्षेत्रीय - को जम्मू-कश्मीर पर शासन करने का मौका मिला है। इससे अब लोगों के लिए ऐसी सरकार चुनना आसान हो गया है जो उनके लिए काम करेगी।’’
डीपीएपी को भाजपा की बी टीम कहे जाने के आरोपों को लेकर आजाद ने कहा कि उनके आलोचक अतीत में भाजपा से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग हमें भाजपा की बी टीम कहते हैं, वे उनके साथ थे, वे भाजपा की ए टीम थे। एक नेता ने तो अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भाजपासरकार में मंत्री के तौर पर की थी। मैं न तो भाजपा में मंत्री या मुख्यमंत्री के रूप में था और न ही मुझे भाजपा ने मदद की थी।’’
कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि मोदी लहर का जम्मू-कश्मीर में कोई असर होगा या नहीं। आजाद ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के पद से इस्तीफा देने के प्रकरण पर कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है कि भारत में किसी अधिकारी ने इस्तीफा दिया है, लेकिन निर्वाचन आयोग के लिए यह नया हो सकता है।
कई वरिष्ठ अधिकारियों ने राजनीति में शामिल होने के लिए अपने पदों से इस्तीफा दिया है। मुझे नहीं लगता कि इसका देश की राजनीति या निर्वाचन आयोग के कामकाज पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
अन्य न्यूज़