मेरठ में प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले खेल विवि के शिलान्यास समारोह का होगा भव्य आयोजन,जुटेंगे 25 हजार खिलाड़ी
मेरठ के सरधना के सलावा में दो जनवरी को होने वाले खेल विवि के शिलान्यास समारोह में खिलाड़ियों का कुंभ होगा। प्रशासन ने समारोह की तैयारी तेज कर दी गई हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सात करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
मेरठ के सरधना के सलावा में दो जनवरी को होने वाले खेल विवि के शिलान्यास समारोह में खिलाड़ियों का कुंभ होगा। प्रशासन ने समारोह की तैयारी तेज कर दी गई हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सात करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। यहां का नजारा ओलंपिक जैसा बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग मेरठ और मुजफ्फरनगर के अधिकारियों की टीम सुबह से रात तक कार्य कर रही हैं।
शासन से मिली सूचना के अनुसार मेरठ के सलावा में प्रधानमंत्री के शिलान्यास समारोह में 75 जिलों के खिलाड़ियों का कार्यक्रम होगा। करीब 25 हजार खिलाड़ियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में हर स्तर पर तैयारी करने को कहा गया है ताकि खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो। मेरठ जिले को 10 हजार खिलाड़ियों/प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था करने को कहा गया है।
शनिवार को रोड रोलर ने मैदान को समतल किया गया। इससे पहले नौ जेसीबी मशीन लगाकर यहां सफाई कराई गई थी। अगले एक-दो दिन में मेजर ध्यानचंद खेल विवि का डिजाइन जारी किया जाएगा। रविवार सुबह से ही मंच बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया। मुजफ्फरनगर के गांधी टैंट हाउस को ही इस कार्य का जिम्मा दिया गया है। अभी मंच के ऊपर या पूरे पंडाल को कवर किया जाना है, इस पर सहमति नहीं बन सकी है। प्रधानमंत्री कार्यालय से आदेश होने के बाद ही कार्यक्रम स्थल को अंतिम रुप दिया जाएगा ताकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न हो सके। संभावना है कि मंच दो दिन में तैयार हो जाएगा।
पीएम की सभा के लिए प्रदेश के 25 हजार खिलाड़ियों को न्योता भेजा गया है। इसके लिए खेल विभाग सहित अन्य विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सभी खिलाड़ियों को बुलाए जाने की तैयारी की गई है। इस कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेताओं को भी बुलाया जा सकता है ताकि खेल विवि के लिए बड़ा संदेश दिया जा सके।
खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों के ठहरने के लिए मेरठ में मुख्य रूप से चौधरी चरण सिंह विवि, आईआईएमटी गंगानगर, नीलकंठ ग्रुप ऑ़फ इंस्टीट्यूट, शोभित विवि, सुभारती विवि, विद्या नॉलेज पार्क के अलावा हस्तिनापुर स्थित विभिन्न धर्मशाला में व्यवस्था कराई जा रही है। खिलाड़ियों के साथ संबंधित जनपद के नोडल अधिकारी एवं अन्य स्टाफ भी होगा।
आपको बता दे की मेरठ की सरधना तहसील के सलावा व कैली गांव में बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विवि का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनवरी को शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास से पहले खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों में उत्साह का माहौल है। खिलाड़ियों ने कहा कि खेल विवि पउप्र सहित प्रदेश की उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए खेलों का मक्का साबित होगा।
अन्य न्यूज़