Dehradun में तेंदुए ने हमला कर बालक को घायल किया, जंगल में गया था लकड़ी बीनने
पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर तेंदुए को पकड़ने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। राजपुर क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में तेंदुए के हमले की यह दूसरी घटना है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र में रविवार शाम को तेंदुए ने हमला कर एक बच्चे को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना चीड़ों वाली खाला क्षेत्र में रिस्पना नदी के पास जंगल में उस समय हुई, जब निखिल (12) अन्य बच्चों के साथ लकड़ी बीनने गया था और तभी उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इसने बताया कि हमले में निखिल के सिर में चोट आयी है और उसका उपचार किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रभावित इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के जरिए आस-पास के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर तेंदुए को पकड़ने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। राजपुर क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में तेंदुए के हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 27 दिसंबर को भी सींगली गांव में तेंदुआ एक तीन वर्षीय बच्चे को घर के पीछे से उठा ले गया था, जिसका शव अगले दिन मिला था।
अन्य न्यूज़