बिजनौर में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत और तीन अन्य घायल

 road accident
ANI

पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे नजीबाबाद से नहटौर के गांव नसीरपुर जा रही स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

बिजनौर जिले में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार एक महिला और उसके दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे नजीबाबाद से नहटौर के गांव नसीरपुर जा रही स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

एएसपी ने बताया कि कार सवार सुलतान की पत्नी गुलफ्सा (28), आठ दिन की उसकी बेटी अनादिया, बड़ी बेटी अलीशा (छह) और बहन चांद बानो (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चला रहा सुलतान और उसका पांच वर्षीय बेटा शाद और भांजी अदीबा (14) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़