'अगर INDIA गठबंधन नहीं छोड़ा तो केजरीवाल को जेल भेज देंगे...', मैसेज का जिक्र कर आतिशी का बड़ा दावा

Atishi
ANI
अंकित सिंह । Feb 22 2024 6:30PM

आतिशी ने दावा किया कि तब से आप नेताओं को मैसेज आया है कि अगर आप ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो मुख्यमंत्री जी को दो दिनों में सीबीआई से CrPC के Section 41 A का नोटिस आएगा और मुख्यमंत्री जी को सीबीआई-ईडी गिरफ़्तार करेंगी।

आप नेता आतिशी ने गुरुवार को दावा किया कि अगर पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का समझौता करती है तो अगले तीन से चार दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी दावा किया कि सीबीआई शनिवार या रविवार को केजरीवाल को नोटिस जारी करने वाली है। उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस की एकता से डरे मोदी और भाजपा। जब से मीडिया में ख़बर चल रही है कि इंडिया एलायंस की सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है।  

इसे भी पढ़ें: 'भारत की विकास यात्रा में ये एक अद्भुत कालखंड', PM Modi बोले- देव काज और देश काज तेजी से हो रहा है

आतिशी ने दावा किया कि तब से आप नेताओं को मैसेज आया है कि अगर आप ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो मुख्यमंत्री जी को दो दिनों में सीबीआई से CrPC के Section 41 A का नोटिस आएगा और मुख्यमंत्री जी को सीबीआई-ईडी गिरफ़्तार करेंगी। उन्होंने कहा भाजपा से कहना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल जी और हम इनकी जेल भेजने की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये आप के सभी नेताओं और विधायकों को भी जेल में डाल देंगे तो AAP का एक-एक कार्यकर्ता नेता के तौर पर खड़ा हो जाएगा और देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच भाजपा चला रही ग्राम परिक्रमा यात्रा, चुनाव में पार्टी को होगा बड़ा फायदा, जानें इसके बारे में

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) आगामी लोकसभा चुनाव दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में मिलकर लड़ने की तैयारी में हैं और दोनों दल जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के बीच दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और दोनों पक्ष जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों ने इसे लेकर सहमति जता दी है कि कौन-कौन सी सीट पर कौन दल चुनाव लड़ेगा। आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आप दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़