पंजाब में निशाने पर HRTC बसें, मामले के पीछे खालिस्तान कनेक्शन, अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल

Anurag Thakur
ANI
अंकित सिंह । Mar 19 2025 3:51PM

पूरे मामले को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बस पर पथराव किया गया, पोस्टर चिपकाए गए और पिछले कुछ दिनों से भय का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है

हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच विवादित झंडे को लेकर हुए विवाद के बाद अब पंजाब में हिमाचल प्रदेश की बसों पर हमले शुरू हो गए हैं। ताजा घटनाक्रम में मोहाली के खरड़ में हिमाचल प्रदेश परिवहन की एक बस पर हमला हुआ है। यह बस चंडीगढ़ से हिमाचल के हमीरपुर जा रही थी। ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि बस चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही थी और यह मंगलवार शाम 6:15 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी और करीब 6:50 बजे एक सफेद कार में सवार दो लड़कों ने उन्हें रुकने का इशारा किया।

इसे भी पढ़ें: एसकेएम ने 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालने की घोषणा की

पूरे मामले को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बस पर पथराव किया गया, पोस्टर चिपकाए गए और पिछले कुछ दिनों से भय का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है...इसके पीछे कौन लोग हैं? हिमाचल प्रदेश सरकार को इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। बसों में पीछे बैठे यात्रियों को किसी तरह का खतरा न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश एक शांतिपूर्ण राज्य है। जब ऐसी घटनाएं सामने आती हैं - ड्रग्स, हत्या, चोरी, डकैती और अब खालिस्तान से जुड़ी घटनाएं, तो हिमाचल सरकार और यहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में AAP सरकार के तीन साल पूरे, Kejriwal ने पत्नी और Bhagwant Mann के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या हिमाचल सरकार उचित कार्रवाई नहीं कर रही है? उन्होंने सवाल किया कि ऐसी क्या मजबूरी है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है? अवैध खनन, ड्रग्स माफिया और अब बसों पर पथराव और खालिस्तानी पोस्टर - एक के बाद एक घटनाएं बताती हैं कि हिमाचल पुलिस को जागना होगा और उचित कार्रवाई करनी होगी। आपको बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब पंजाब से आए पर्यटकों के एक समूह ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपनी बाइक पर खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाला झंडा लहराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़