IUML की इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

Iftar party
ANI
अंकित सिंह । Mar 20 2025 7:57PM

शशि थरूर ने कहा कि उनके वरिष्ठ नेता केरल और राष्ट्रीय IUML प्रतिष्ठान से आए हैं। हम इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आकर प्रसन्न हैं और IUML को रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। सभी को रमजान मुबारक हो।

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल हुए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल हुए। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग हमारी सहयोगी है और संसद के ऊपरी और निचले सदन में उनकी बहुत मजबूत उपस्थिति है।

इसे भी पढ़ें: मजबूत योद्धा, UDF के लिए एक पूंजी, क्या केरल के मुख्यमंत्री बनेंगे शशि थरूर? जानें क्यों हुई ये चर्ता तेज

शशि थरूर ने कहा कि उनके वरिष्ठ नेता केरल और राष्ट्रीय IUML प्रतिष्ठान से आए हैं। हम इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आकर प्रसन्न हैं और IUML को रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। सभी को रमजान मुबारक हो। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) द्वारा आयोजित इफ्तार में भाग लेने पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे आमंत्रित किया। मैं उनके साथ जश्न मनाकर खुश हूं।

इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: परिसीमन के खिलाफ DMK सांसदों का हंगामा, नहीं हो पाया कोई काम

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा कि मैं एक बहुत ही खुशहाल और शांतिपूर्ण रमजान की कामना करती हूं। हम सभी को हर त्योहार का आनंद लेना चाहिए। कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा कि रमज़ान एक पवित्र महीना है और आज का दिन बहुत बढ़िया है क्योंकि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने एक शानदार इफ़्तार का आयोजन किया है जिसमें सभी पार्टियों के लोग आए हैं। इफ़्तार शांति और प्रेम के बारे में है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आज IUML की ओर से यह इफ्तार पार्टी आयोजित की जा रही है। मैं उनकी पार्टी के लोगों और आज यहां मौजूद सभी लोगों को रमजान की मुबारकबाद देता हूं और सभी से अपील करता हूं कि वे देश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए दुआ करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़