एसकेएम ने 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालने की घोषणा की

SKM
प्रतिरूप फोटो
ANI

बैठक का ब्यौरा साझा करते हुए एसकेएम नेताओं ने कहा कि किसान 26 मार्च को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 मैदान में एकत्र होंगे और वहां से पंजाब विधानसभा की ओर बढ़ेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की कि वह 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालेगा। इससे कुछ दिन पहले पुलिस ने एक सप्ताह के ‘धरने’ के लिए चंडीगढ़ जाने की एसकेएम समर्थकों की कोशिश को विफल कर दिया था।

इस संबंध में निर्णय चंडीगढ़ में हुई एक बैठक में लिया गया जिसमें दर्शन पाल, जंगवीर सिंह चौहान और बिंदर सिंह गोलेवाला सहित संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के कई नेता मौजूद थे।

बैठक का ब्यौरा साझा करते हुए एसकेएम नेताओं ने कहा कि किसान 26 मार्च को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 मैदान में एकत्र होंगे और वहां से पंजाब विधानसभा की ओर बढ़ेंगे। पंजाब सरकार 26 मार्च को विधानसभा में 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करेगी। बजट सत्र 21 मार्च से 28 मार्च तक बुलाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़