Delhi Police के ट्रेनिंग स्कूल में हुआ भीषण हादसा, 200 चार पहिया और 250 दो पहिया वाहन आग की चपेट में आए

delhi police fire
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 29 2024 10:19AM

दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में देर रात भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। हालांकि आग काफी भीषण थी, जिसकी चपेट में सौंकड़ों गाड़ियां आ गई थी।

दिल्ली पुलिस के मालखाने में रविवार को भीषण हादसा हो गया है। ये हादसा इतना गंभीर था कि इसके बाद हर तरफ अफरा तफरी और हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस के 500 गज के एरिया में आ लग गई, जिसकी चपेट में आकर लगभग 200 चार पहिया और 250 दो पहिया वाहन आग की चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने के बाद सभी वाहन जलकर खाक में मिल गए है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में देर रात भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। हालांकि आग काफी भीषण थी, जिसकी चपेट में सौंकड़ों गाड़ियां आ गई थी। दमकल विभाग की टीम ने सुबह करीब 4:15 बजे आग पर काबू पाया। इस हादसे के कारण करीब 200 चार पहिया और 250 दोपहिया वाहन आग की चपेट में आए थे। हालांकि अब तक ये जानकारी नहीं मिली है कि आग लगने के पीछे कारण क्या रहे थे। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, जिसकी जानकारी दिल्ली अग्निशमन विभाग ने दी है।

बता दें कि ये आग दिल्ली पुलिस के वजीराबाद पुलिस स्टेशन के मालखाने में लगी थी। इस आग को बूझाने के लिए दमकल कर्मियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़