BJP सांसद के आपत्तिजनक वीडियो के मामले में Gurugram Police ने दो लोगों को हिरासत में लिया

Objectional Video
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की शिकायत के बाद गुरुग्राम के साइबर ईस्ट पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इस वीडियो में कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक और एक महिला दिखाई दे रहे हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की शिकायत के बाद गुरुग्राम के साइबर ईस्ट पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

शिकायत के मुताबिक, भाजपा नेता को बदनाम करने के लिए उन्हें वीडियो से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 (मानहानि) और 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67ए के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायत के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़