Paris Olympics: अर्जेंटीना की ओलंपिक फुटबॉल टीम में Lionel Messi को नहीं किया गया शामिल, महज चार खिलाड़ियों को मौका

lionel messi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 3 2024 2:19PM

लियोनेल मेसी इस महीने के अंत में पेरिस में शुरू होने वाले ओलंपिक में अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। कोच जेवियर माशेयरानो ने मंगलवार को घोषित टीम में वर्ल्ड कप विजेता टीम के चार सदस्यों को जगह दी जिसमें स्ट्राइक जूलियन अल्वारेज और डिफेंडर निकोलस ओटामेंडी शामिल हैं।

दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस महीने के अंत में पेरिस में शुरू होने वाले ओलंपिक में अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। कोच जेवियर माशेयरानो ने मंगलवार को घोषित टीम में वर्ल्ड कप विजेता टीम के चार सदस्यों को जगह दी जिसमें स्ट्राइक जूलियन अल्वारेज और डिफेंडर निकोलस ओटामेंडी शामिल हैं। 

इस साल चोटों से जूझ रहे 37 वर्षीय मेसी अभी कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टीम का लक्ष्य 2021 में जीते गए महाद्वीपीय खिताब का बचाव करना है। अर्जेंटीना ने 2021 में कोपा अमेरिका जीतने के बाद 2022 में वर्ल्ड कप भी जीता था। मेसी ने अपने एकमात्र ओलंपिक अभियान में 2008 में बीजिंग में टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में मदद की थी। 

ओलंपिक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-23 टीम के लिए होता है लेकिन प्रत्येक टीम में तीन ज्याद उम्र के खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति दी जाती है। वर्ष 2004 और 2008 में खिलाड़ी के तौर पर ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले माशेरानो कोपा अमेरिका खत्म होने के बाद गोलकीपर गेरोनिमो रूली, ओटामेंडी और अल्वारेज को टीम में शामिल करेंगे। 

हाल ही में रिवर प्लेट से मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए मिडफील्डर क्लॉडियो एचेवेरी भी टीम में शामिल होंगे। अर्जेंटीना 24 जुलाई को मोरक्को के खिलाफ ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले माच से पूर्व फ्रांस में दो मैत्री मैच खेलेगा। अर्जेंटीना और मोरक्को के अलावा इराक और यूक्रेन को ग्रुप बी में जगह मिली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़