Engineering के लिए फेमस है नोएडा के ये टॉप प्राइवेट कॉलेज, मिलेगी Placement

top private colleges of Noida
प्रतिरूप फोटो
Unsplash

इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले छात्रों का जब JEE में सफलता नहीं मिलती तो वह उदास हो जाते हैं। अगर आप भी इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, तो आप नोएडा के इन प्राइवेट कॉलेज में ले सकते हैं दाखिला। इसके साथ ही मिलेगी प्लेसमेंट।

इंजीनियरिंग करने की चाह रखने वाले बच्चों का अगर जीईई में सफलता नहीं मिली तो निराश होने की जरुरत नहीं है। नोएडा में इंजीनियरिंग करने के लिए कई टॉप प्राइवेट कॉलेज मौजूद हैं। यहां पर बच्चों को ज्ञान के साथ ही प्लेसमेंट भी जरुर मिलती है। आइए जानते हैं कौन-से ये कॉलेज।

प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज

वैसे तो कॉलेज बहुत हैं, कुछ तो रजिस्टर्ड तक नहीं होते हैं, हालांकि नोएडा के ये प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज हैं बच्चों के लिए एक अच्छा विकल्प है। 

आइए आपको बताते हैं नोएडा के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज-

GL Bajaj Institute of technology & Management

यह कॉलेज नोएडा का टॉप कॉलेज हैं। NAAC ने इसे A+ रैंकिंग दी है। यह कॉलेज साल 2023 में ऑल इंडिया रैंकिंग में 200 कॉलेजों में शामिल हुआ है। वहीं, प्लेसमेंट भी इस कॉलेज की जबरदस्त है।

  LLYOD Institute of Engineering and Technology

इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह प्राइवेट कॉलेज एकदम बढ़िया है। लॉयड ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में भविष्य की आधुनिक टाउनशिप में स्थित है। दरअसल, यह कॉलेज इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, कानून, व्यवसाय प्रबंधन, फार्मेसी और शिक्षा में कार्यक्रम पेश करता है। वहीं, प्लेसमेंट भी बढ़िया है।

Shiv Nadar University, Greater Noida

यह कॉलेज नोएडा के टॉप प्राइवेट कॉलेज में से एक है। यहां पर आधुनिक तकनीकों के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाती है। अगर आप भी इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप इस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

Sharda University

यह कॉलेज दावा करता है कि दुनिया भर में 600 से ज्यादा भर्ती करने वाली कंपनियां Sharda University से जुड़ी है। यह बच्चों को 65% से 100% तक पाठ्यक्रम के अनुसार प्लेसमेंट दिलाते हैं।

Bennett University

बेनेट विश्वविद्यालय एक निजी विश्वविद्यालय है, जो ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है। यह विश्वविद्यालय टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप का है। यहां प्लेसमेंट के लिए बेहतरीन और नामचीन कंपानियां आती है।

Galgotias College of Engineering and Technology

नोएडा में इंजीनियरिंग करने के लिए कई टॉप प्राइवेट कॉलेज मौजूद हैं। इन्ही में से एक है यह कॉलेज जो कि ग्रेटर नोएडा में है। पढ़ाई के साथ-साथ यहां प्लेसमेंट भी बढ़िया मिलती है।

Noida Institute of Engineering and Technology

इस कॉलेज को NIRF के द्वापरा ऑल इंडिया रैंक 42 मिली है। वहीं NAAC के द्वारा भी अच्छी रैंकिंग मिली है। प्लेसमेंट की बात करें तो यह सबसे बढ़िया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़