राज्यपाल कोश्यारी को सरकारी विमान के इस्तेमाल की नहीं मिली अनुमति, महाराष्ट्र सरकार के साथ मनमुटाव बढ़ा

Bhagat Singh Koshyari

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड जाने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सामान्य प्रशासन विभाग से संपर्क साधा लेकिन विभाग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच के मनमुटाव का एक ताजा मामला सामने आया है। दरअसल, राज्यपाल कोश्यारी उत्तराखंड जाना चाहते थे और इसके लिए वह सरकारी विमान का इस्तेमाल करने वाले थे लेकिन महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सामान्य प्रशासन विभाग ने विमान के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर से नंबर एक बनेगी कांग्रेस, 2024 में दिखेंगे नतीजे : नाना पटोले 

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड जाने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सामान्य प्रशासन विभाग से संपर्क साधा लेकिन विभाग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बताया जा रहा है कि राज्यपाल कोश्यारी एयरपोर्ट पहुंच गए थे और सरकारी विमान में बैठ गए थे लेकिन अनुमित नहीं होने की वजह से विमान ने उड़ान नहीं भरी। जिसके बाद राज्यपाल कोश्यारी वीवीआईपी जोन में करीब आंधे घंटे तक बैठे रहे। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह के कटाक्ष पर शिवसेना ने फडणवीस के शपथ ग्रहण की दिलाई याद 

बता दें कि सरकारी विमान के इस्तेमाल की अनुमति महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दी जाती है। लेकिन अनुमति नहीं होने की वजह से राज्यपाल कोश्यारी ने प्राइवेट विमान से उत्तराखंड जाने का निर्णय किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़