सरकार ने कहा, कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय, राज्यों में टीके की कमी नहीं

Government
अंकित सिंह । Apr 13 2021 5:42PM

तमिलनाडु में औसतन 450 मामले आते थे अब यह बढ़कर 5,200 हो गए है। दिल्ली में 134 मामले आते थे अब यह बढ़कर 8,104 हो गए हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीके की 1.67 करोड़ खुराकें उपलब्ध हैं, समस्या टीके की कमी की नहीं, बल्कि बेहतर योजना की है।

देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस ले को लेकर सरकार ने चिंता जताई है।  सरकार की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 के मामलों में शीर्ष उछाल पूर्व के आंकड़ों को पार कर चुका है और इसमें बढ़त जारी है, जो कि चिंता का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुल कोविड मामलों में से 89.51% मरीज रिकवर हो चुके हैं। 1.25%  मौतें हुई हैं। लगभग 9.24% नए कोविड मामले हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में मध्य फरवरी में हर रोज 300 मामले सामने आते थे अब यह बढ़कर 3,000 हो गए हैं। कर्नाटक में औसतन हर दिन 404 मामले सामने आते थे अब ये बढ़कर 7,700 हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि फरवरी मध्य में मध्य प्रदेश में औसतन 267 मामले आते थे, अब यह बढ़कर 4,900 हो गए हैं। तमिलनाडु में औसतन 450 मामले आते थे अब यह बढ़कर 5,200 हो गए है। दिल्ली में 134 मामले आते थे अब यह बढ़कर 8,104 हो गए हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीके की 1.67 करोड़ खुराकें उपलब्ध हैं, समस्या टीके की कमी की नहीं, बल्कि बेहतर योजना की है। पिछले 24 घंटों में, 40 लाख से अधिक खुराके दी गई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़