पालघर में ऊंची इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत

building
प्रतिरूप फोटो
PrabhaSakshi

पिता ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि बच्ची उनकी इकलौती संतान थी और परिवार ने उसकी आंखें दान करने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि विरार पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट से गिरकर चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह विरार इलाके में स्थित 19 मंजिला इमारत में हुई।

विरार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची का परिवार इमारत की चौथी मंजिल पर किराए के फ्लैट में रहता है। अधिकारी ने बताया कि सुबह जब बच्ची सो रही थी तब उसकी मां उसके पिता को रेलवे स्टेशन छोड़ने गई।

अधिकारी के अनुसार, इसी बीच बच्ची की नींद खुल गयी और अपनी मां को आसपास न देख कर उसने बेडरूम की खिड़की से बाहर झांका और नीचे गिर गई।उन्होंने बताया कि एक निवासी ने बच्ची को जमीन पर पड़े देखा और उसे पास के अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि उसके पिता ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि बच्ची उनकी इकलौती संतान थी और परिवार ने उसकी आंखें दान करने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि विरार पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़