पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने छोड़ी पार्टी, सोनिया गांधी को लिखा पत्र, ट्विटर पर भी बदला बायो

MP Sushmita Dev
अंकित सिंह । Aug 16 2021 10:11AM

सुष्मिता देव ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल भी बदल लिया है। अपने प्रोफाइल में उन्होंने साफ तौर पर लिखा है पूर्व सांसद, पूर्व कांग्रेस सदस्य और पूर्व महिला मोर्चा की अध्यक्ष।

कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की दिग्गज महिला नेता सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही सुष्मिता देवा ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी एक पत्र लिखा है। आपको बता दें कि सुष्मिता देव असम से आती हैं। सुष्मिता देव कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष भी हैं। लेकिन अब ने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ-साथ तमाम पदों से भी इस्तीफा दे दिया है।

सुष्मिता देव ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल भी बदल लिया है। अपने प्रोफाइल में उन्होंने साफ तौर पर लिखा है पूर्व सांसद, पूर्व कांग्रेस सदस्य और पूर्व महिला मोर्चा की अध्यक्ष। इसके बाद से साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इस्तीफा का कारण क्या है इसको लेकर अब तक कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि असम में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। असम में कांग्रेस में महागठबंधन तैयार कर चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा को सत्ता में आने से नहीं रोक सकी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़