Uttarkashi Tunnel Collapse | सुरंग में फंसे ओडिशा के श्रमिकों के परिवार के सदस्य जा रहे उत्तराखंड

tunnel rescue
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

श्रम आयुक्त एन. तिरुमला नाइक ने कहा इसके अलावा विभाग का एक और अधिकारी उस स्थान पर जाएगा जहां दो अन्य अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार को बचाव अभियान के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में सुरंग के अंदर कुल 41 श्रमिक फंसे हुए हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर 13 दिन से फंसे राज्य के पांच श्रमिकों में से तीन के परिवार के सदस्यों को उत्तराखंड भेज रही है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दो अन्य मजदूरों के परिजन पहले से ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हैं, जहां यह दुर्घटना हुई थी।

श्रम आयुक्त एन. तिरुमला नाइक ने कहा इसके अलावा विभाग का एक और अधिकारी उस स्थान पर जाएगा जहां दो अन्य अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार को बचाव अभियान के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में सुरंग के अंदर कुल 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने का अभियान किसी न किसी कारण से बाधित होता रहा है।

श्रम आयुक्त एन. तिरुमला नाइक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, दो श्रमिकों के परिवार के सदस्य पहले से ही उत्तरकाशी में हैं, अन्य तीन श्रमिकों के परिवार के सदस्य शनिवार सुबह वहां जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़