यूपी में जोरों पर चुनावी तैरारी, केशव मौर्य बोले- 'अयोध्या हुई हमारी, अब काशी-मथुरा की बारी'
केशव मौर्य ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो रहा है और इस वजह से प्रभु राम में आस्था रखने वाले भक्तों में खुशी की लहर है। हम लोग आंदोलन के समय नारा लगाते थे कि अयोध्या हुई हमारी, अब काशी-मथुरा की बारी है।
यूपी में लगातार चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा ऐलान कर दिया है। एक निजी समाचार चैनल (जी न्यूज) के साथ बातचीत में केशव मौर्य ने कहा कि अयोध्या हुई हमारी, अब काशी-मथुरा की बारी है। केशव मौर्य वाराणसी में हुए विकास कार्यों को लेकर बातचीत कर रहे थे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तारीफ करते हुए मौर्य ने कहा कि यह काफी भय बना है।
इसे भी पढ़ें: तो 1 दिसंबर को खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन! कई संगठन घर वापसी वापसी के पक्ष में, राकेश टिकैत अब भी अड़े
केशव मौर्य ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो रहा है और इस वजह से प्रभु राम में आस्था रखने वाले भक्तों में खुशी की लहर है। हम लोग आंदोलन के समय नारा लगाते थे कि अयोध्या हुई हमारी, अब काशी-मथुरा की बारी है। उन्होंने कहा कि काशी और मथुरा दोनों हमारी है। काशी में कॉरिडोर बन चुका है। अब कृष्ण जन्म भूमि के बारी है। मौर्य ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और जनता के आशीर्वाद से लगातार सारे काम हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अभी तक देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई मामला नहीं मिला: मांडविया
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी पहुंचने वाले हैं। इसी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य जानकारी दे रहे थे। मौर्य ने कहा कि 13 दिसंबर को 11 अर्चकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और पूजन अर्चन करेंगे। प्रधानमंत्री 2 दिनों तक अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रहेंगे। इसके साथ ही वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के वक्त चारों पीठ के पीठाधीश्वर और धर्माचार्य मौजूद रहेंगे।
अन्य न्यूज़