उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे श्रमिकों में उत्तर प्रदेश के आठ मजदूर भी शामिल

laborers
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त नवीन कुमार ने मंगलवार को बताया कि सुरंग में फंसे उत्तर प्रदेश के निवासी आठ मजदूरों में से छह श्रमिक श्रावस्ती के रहने वाले हैं, जबकि एक लखीमपुर खीरी और एक मिर्जापुर का निवासी है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से उसमें फंसे लगभग 40 श्रमिकों में उत्तर प्रदेश के आठ मजदूर भी शामिल हैं। वे सभी सुरक्षित बताए जाते हैं।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त नवीन कुमार ने मंगलवार को बताया कि सुरंग में फंसे उत्तर प्रदेश के निवासी आठ मजदूरों में से छह श्रमिक श्रावस्ती के रहने वाले हैं, जबकि एक लखीमपुर खीरी और एक मिर्जापुर का निवासी है।

उन्होंने बताया कि श्रावस्ती के रहने वाले श्रमिकों में अंकित, राममिलन, सत्यदेव, संतोष, जयप्रकाश और रामसुंदर शामिल हैं, जबकि मंजीत नामक श्रमिक लखीमपुर खीरी जिले का तथा अखिलेश कुमार मिर्जापुर जिले का रहने वाला है। यह सभी श्रमिक सुरक्षित हैं।

राहत आयुक्त ने बताया कि श्रावस्ती की भिनगा तहसील के उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल ने आपदा में फंसे मजदूरों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लखीमपुर खीरी जिले की निघासन तहसील के तहसीलदार ने सुरंग में फंसे मजदूर मनजीत के परिजनों से मुलाकात की। वहीं, मिर्जापुर में भी प्रशासन के नुमाइंदों ने श्रमिक अखिलेश कुमार के परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें हालात के बारे में बताया।

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा और डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार की सुबह ढह जाने से उसमें 40 श्रमिक फंस गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़