केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने ओडिशा के पहले प्राकृतिक गैस आधारित शवदाह गृह का उद्धाटन किया

Dharmendra Pradhan
ANI

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के पहले प्राकृतिक गैस आधारित शवदाह गृह का उद्घाटन किया। भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) द्वारा अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत शुरू की गई इस परियोजना का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना है।

भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के पहले प्राकृतिक गैस आधारित शवदाह गृह का उद्घाटन किया। भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) द्वारा अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत शुरू की गई इस परियोजना का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना है। प्रधान ने भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी, गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) आयुष गुप्ता और अन्य की उपस्थिति में शवदाह गृह को शहर के लोगों को समर्पित किया।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: US-Japan-South Korea ने Camp David Summit में जो सुरक्षा समझौता किया है उसका उद्देश्य क्या है?

सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के एक अधिकारी ने कहा, भुवनेश्वर के धरम विहार में प्राकृतिक गैस आधारित शवदाह गृह सतत विकास और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के प्रति गेल की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। अधिकारी ने कहा, गेल भुवनेश्वर के अलुगाडी-एगिनिया और कटक के खाननगर में दो और अत्याधुनिक प्राकृतिक गैस आधारित शवदाह गृह स्थापित करेगा।

इसे भी पढ़ें: Vistara Flight Bomb Threat | बम रखे होने की सूचना निकली अफवाह, विस्तार की उड़ान में आठ घंटे की देरी

उन्होंने बताया कि तीनों शवदाह गृहों के लिए अनुमानित बजट 16 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि यह परियोजना स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के गेल के लक्ष्य के अनुरूप है, जिससे वायु की गुणवत्ता बढ़ेगी और कार्बन उत्सर्जन कम होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़