नोटिस देने Atishi के आवास पर पहुंची Delhi Police की टीम, AAP नेता घर पर मौजूद नहीं
दिल्ली पुलिस के अधिकारी भाजपा द्वारा आप के विधायकों की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ के प्रयास के आरोपों के संबंध में रविवार को नोटिस देने दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंचे। ‘आप’ में सूत्रों ने बताया कि आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं।
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ के प्रयास के आरोपों के संबंध में रविवार को नोटिस देने दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंचे। ‘आप’ में सूत्रों ने बताया कि आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं। बहरहाल, मंत्री ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस लेने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: US-Iran, Pakistan-Iran-China, Israel-Hamas, Russia-Ukraine और India-Maldives संबंधी मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम आतिशी को नोटिस देने फिर जाएगी। वह आज सुबह अपने घर में मौजूद नहीं थीं।’’ इससे एक दिन पहले अपराध शाखा के अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस देकर उनसे भाजपा की तरफ से ‘आप’ के सात विधायकों को खरीदने की कोशिश संबंधी उनके दावों की जांच में तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा।
इसे भी पढ़ें: मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, LK Advani से मुलाकात के बाद बोले Murli Manohar Joshi
केजरीवाल और आतिशी का रोहिणी में दो स्कूलों की नींव रखने का कार्यक्रम है। केजरीवाल और आतिशी ने 27 जनवरी को दावा किया था कि भाजपा, ‘आप’ सरकार को गिराने के लिए सत्तारूढ़ दल के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये और अगले साल के विधानसभा चुनाव में टिकट की पेशकश कर उन्हें खरीदने का प्रयास कर रही है। भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘झूठा’’ और ‘‘निराधार’’ बताया था और मुख्यमंत्री को उनके दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी।
अन्य न्यूज़