Realme 14 सीरीज की कीमत आई सामने, जानें भारत में कब होगी लॉन्च?
Realme 14 pro pचाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा Realme 14 को छोड़कर सीधा Realme 15 लाइनअप को पेश किया जा सकता है। हालांकि, पिछले कुछ लीक्स से ऐसा नहीं लगता है। एक नई रिपोर्ट Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस रेंज का सुझाव देती है।lus launch
Realme 14 सीरीज को लेकर अब लीक्स आने शुरू हो चुके हैं। शुरुआत में अटकलें लगाई जा रही थीं कि चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा Realme 14 को छोड़कर सीधा Realme 15 लाइनअप को पेश किया जा सकता है। हालांकि, पिछले कुछ लीक्स से ऐसा नहीं लगता है। एक नई रिपोर्ट Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस रेंज का सुझाव देती है। इनके Realme 13Pro+ और Realme 13 Pro के अपग्रेड के रूप में आने की उम्मीद है। Realme 14 सीरीज की कीमत कथित तौर पर मौजूदा 13 सीरीज के मॉडलों के समान हो सकती है।
स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme 14 Pro और Realme 14Pro+ भारत में अगले साल जनवरी में लॉन्च होंगे। शुरुआत में इन्हें फरवरी में लॉन्च किए जाने की योजना थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि ब्रांड ने लॉन्च को जनवरी तक के लिए टाल दिया है। बता दें कि, Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ को इस साल जुलाई में भारत में पेश किया गया था।
इसके अलावा इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की कीमत उनके पिछले मॉडल्स, यानी की Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ के समान यानी 30 हजार रुपये के आसपास होगी। यह भी कहा गया है कि ये हैंडसेट मार्केट में Realme Note 14Pro सीरीज और Poco X7Pro को टक्कर देंगे।
अन्य न्यूज़