Delhi: उपराज्यपाल ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

 Lt Governor
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

नोएडा निवासी शिकायतकर्ता ने 21 मार्च, 2023 को सतर्कता निदेशालय में ऑडियो क्लिप वाली एक पेन ड्राइव के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच के बाद, सतर्कता निदेशालय ने इसमें शामिल दो अधिकारियों की पहचान की।

 दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 2015-16 में शराब विक्रेताओं से पैसे इकट्ठा करने के लिए अपने अधीनस्थ पर दबाव डालने के आरोप में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ गृह मंत्रालय को अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश भी की है।

उपराज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने आईएएस अधिकारी अमरनाथ तलवाड़े के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को सिफारिश की है। तलवाड़े वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं।’’

अपने ऊपर लगे आरोप पर अधिकारी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। एक शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि अधिकारी ने 2015-16 में दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी) के वरिष्ठ महाप्रबंधक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान निगम के एक प्रबंधक (अब सेवानिवृत्त) पर शराब विक्रेताओं से ‘‘अधिक धन इकट्ठा करने’’ के लिए दबाव डाला था।

नोएडा निवासी शिकायतकर्ता ने 21 मार्च, 2023 को सतर्कता निदेशालय में ऑडियो क्लिप वाली एक पेन ड्राइव के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच के बाद, सतर्कता निदेशालय ने इसमें शामिल दो अधिकारियों की पहचान की।

अधिकारियों ने कहा कि ऑडियो क्लिप मुख्य सचिव के निर्देश पर सतर्कता निदेशालय द्वारा एफएसएल को भेजा गया था, जिसने इसे ‘‘वास्तविक’’ के रूप में प्रमाणित किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़