Baba Siddique murder Case में क्राइम ब्रांच ने पुणे से एक और संदिग्ध को पकड़ा, अब तक 16 हो चुके हैं गिरफ्तार

Baba Siddiqui
ANI
अंकित सिंह । Nov 6 2024 6:36PM

अपुने की गिरफ्तारी के संबंध में विवरण के बारे में बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि उसका नाम पहली बार गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया था।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की जघन्य हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुधवार को पुणे से एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान 23 वर्षीय गौरव विलास अपुने के रूप में हुई है, जिस पर आरोप है कि उसे एनसीपी नेता की हत्या के लिए बनाई जा रही पूरी योजना की जानकारी थी। गौरतलब है कि अपुने की गिरफ्तारी के संबंध में विवरण के बारे में बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि उसका नाम पहली बार गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया था।

इसे भी पढ़ें: Parvati विधानसभा सीट पर बीजेपी की Madhuri Misal जीत का चौका लगाने को तैयार, एनसीपी की अश्विनी कदम कर सकती हैं पलटवार

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने सिद्दीकी पर हमले की साजिश में शामिल होने के बारे में जानकारी दी। साजिश में उसकी भूमिका के लिए उसे अच्छी खासी रकम देने का भी वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि कुछ फरार आरोपियों ने अपुने को आग्नेयास्त्रों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया था। इस बीच, यह ध्यान रखना उचित है कि अपुने की गिरफ्तारी बाबा सिद्दीकी की भीषण हत्या के सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा सोलहवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले 25 अक्टूबर को, उन्होंने पंजाब के लुधियाना से सुजीत कुमार सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने कहा कि सुजीत (33) मुंबई का रहने वाला है लेकिन अपराध होने से एक महीने पहले वह लुधियाना भाग गया था। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के समय वह लुधियाना में अपने ससुराल वालों के साथ रह रहा था। इसके अलावा, अपराध के साथ कुमार के जुड़ाव के बारे में विवरण प्रदान करते हुए, एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने एक अन्य आरोपी नितिन के खाते में 25,000 रुपये के कुछ लेनदेन किए थे और उसे रसद सहायता प्रदान की थी।

इसे भी पढ़ें: Political Party: जानिए शरद पवार की NCP की पूरी कहानी, कभी सत्ता के लिए की थी बगावत

पूर्व कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर की रात जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जब बाबा सिद्दीकी अपनी कार की ओर जा रहे थे, तो हमलावरों ने कथित तौर पर आंसू गैस जैसे पदार्थ का इस्तेमाल किया। इसके बाद फरार आरोपी शिवकुमार गौतम ने 9 एमएम पिस्टल से छह राउंड फायरिंग की और भाग गया. सूत्रों के मुताबिक, अन्य दो आरोपियों ने गोली नहीं चलाई लेकिन उनके पास पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़