कोविड-19 के महाराष्ट्र में 956, जम्मू-कश्मीर में 174, तेलंगाना में 105 और गोवा में 18 नए मामले

Covid Cases

मुंबई में संक्रमण के 264 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,60,329 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,292 हो गई।

मुंबई/ श्रीनगर/हैदराबाद/पणजी|  कोविड-19 के रविवार को महाराष्ट्र में 956, जम्मू-कश्मीर में 174, तेलंगाना में 105 और गोवा में 18 नए मामले सामने आए। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की ओर से जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6.73 लाख हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, वहां 3,740 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में इस अवधि में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,973 बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को दी मात

पिछले 24 घंटे में 106 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,65,861 हो गई। राज्य में स्वस्थ होने और मृत्यु दर क्रमश: 98.85 फीसदी और 0.58 फीसदी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,180 हो गई। वहीं दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर4,450 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जम्मू संभाग से संक्रमण के 24 और कश्मीर संभाग से 150 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि 1,515 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 3,28,215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 956 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 66,24,300 और 1,40,583 हो गई। राज्य में 966 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ कुल ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 64,67,879 हो गई। राज्य में 12,191 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मुंबई में संक्रमण के 264 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,60,329 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,292 हो गई।

गोवा में रविवार को कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,485 हो गई। वहीं संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,374 बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: कोविड महामारी के दौरान बच्चों का वजन बढ़ा: अध्ययन

दिन में 40 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,74,870 हो गई। गोवा में अब 241 मरीजों का उपचार चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़