कोलकाता में 2.99 लाख रुपये मूल्य की नकली मुद्रा जब्त, एक गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2024 12:29PM
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोलकाता के मध्य भाग में धर्मतला बस स्टैंड क्षेत्र से व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
कोलकाता में 68 वर्षीय व्यक्ति को, उसके पास से 2.99 लाख रुपये मूल्य की नकली भारतीय मुद्रा (एफआईसीएन) जब्त किए जाने के बाद, बृहस्पतिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोलकाता के मध्य भाग में धर्मतला बस स्टैंड क्षेत्र से व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया, ‘‘व्यक्ति के पास से 500 रुपये के एफआईसीएन के छह बंडल जब्त किए गए। ऐसा लगता है कि व्यक्ति नकली नोट की आपूर्ति करने वाले गिरोह का सदस्य है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।’’ अधिकारी ने बताया कि आरोपी मालदा जिले का निवासी है और मामले की जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़