मिल रही ऐसी चाय जिसे पीने के लिए देनी पड़ेगी EMI, एक बार में नहीं चुका पाएंगे बिल, Viral हो रहा वीडियो

tea
प्रतिरूप फोटो
Unsplash
रितिका कमठान । Nov 26 2024 5:53PM

भले ही चाय का असली मजा सड़क किनारे टपरी पर बैठकर पीने में आता है लेकिन सभी बड़े और छोटे रेस्टोरेंट में चाय सर्व जरुर की जाती है। चाय की कीमत अलग अलग रेस्टोरेंट और कैफे में अलग अलग होती है। दुबई का एक कैफे ऐसा है जहां चाय पीने के लिए 10-20 रुपये नहीं बल्कि एक लाख रुपये चुकाने होंगे।

भारत में चाय के बिना अधिकतर लोगों का दिन शुरू नहीं होता है। चाय की चुस्कियां लेकर लोग अपनी थकान मिटाते हैं, कई लोग यादें जुटाते हैं तो कई बार चाय पर ही नई रिश्तों की शुरुआत भी होती है। वहीं सड़क किनारे पेपरकप में एक टपरी पर बैठकर चाय पीने का अपना अलग ही मजा होता है। ऐसी चाय का मजा किसी कैफे में नहीं लिया जा सकता है।

भले ही चाय का असली मजा सड़क किनारे टपरी पर बैठकर पीने में आता है लेकिन सभी बड़े और छोटे रेस्टोरेंट में चाय सर्व जरुर की जाती है। चाय की कीमत अलग अलग रेस्टोरेंट और कैफे में अलग अलग होती है। मगर दुबई का एक कैफे ऐसा है जहां चाय पीने के लिए 10-20 रुपये नहीं बल्कि एक लाख रुपये चुकाने होंगे।

भारत जैसा देश जहां चाय सिर्फ एक ड्रिंक के तौर पर नहीं पी जाती है बल्कि ये जीवन का अमुल्य हिस्सा है। मगर फिर भी लोग शायद चाय के एक कप के लिए एक लाख रुपये जितनी बड़ी रकम चुकाने में इंटरेस्टेट नहीं होंगे। हालांकि दुबई के एक कैफे ने साधारण चाय को आलीशान ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। कैफे में 1 लाख रुपये की कीमत में ‘गोल्ड करक’ चाय परोसी है।

डीआईएफसी के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में स्थित कैफे - बोहो सीएफई - भारतीय मूल की रेस्तरां संचालक सुचेता शर्मा की है। इस शानदार पेय पदार्थ ने इंटरनेट पर अपनी खासियत के कारण खूब चर्चा बटोरी है: इसे 24 कैरेट सोने की पत्ती के साथ परोसा जाता है।

इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में एक फूड व्लॉगर ने शानदार चाय के अनुभव की झलक दिखाई है। व्लॉगर ने चाय को शुद्ध चांदी के बर्तनों में परोसा, ऊपर से सोने की धूल, एक सोने की पत्ती और साथ में सोने की धूल से सजी क्रोइसैन को दिखाया। इससे ऑनलाइन डिसकशन शुरू हो गया है, क्योंकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी राय शेयर करने के लिए पोस्ट के कमेंट बॉक्स में बाढ़ ला दी है।

एक यूजर ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कहूंगा, लेकिन ‘भाई चाय पीने के लिए भी ईएमआई देनी पड़ेगी’।” एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, "अब मैं अपनी कॉफी और क्रोइसैन में सोना क्यों खाना चाहूंगा।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़