कोविड महामारी के दौरान बच्चों का वजन बढ़ा: अध्ययन

Weight Gain
प्रतिरूप फोटो

सर्वेक्षण के जारी नतीजे में कहा गया है तनाव और सोने जगने के असामान्य चक्र की वजह से खाने पीने की आदतों में बदलाव देखा गया।” बयान के अनुसार, 15 साल से अधिक के 1,309 बच्चों का सर्वेक्षण किया गया था।

नयी दिल्ली|  यहां एक निजी अस्पताल की ओर से महीने भर तक किये गए एक अध्ययन में सामने आया कि कोविड-19 महामारी के दौरान गतिहीन जीवनशैली के कारण बच्चों का वजन बढ़ गया। अध्ययन में जिन बच्चों पर सर्वेक्षण किया गया उनमें से आधे से ज्यादा का वजन बढ़ा हुआ मिला।

सर गंगाराम अस्पताल द्वारा एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किये गए ऑनलाइन सर्वेक्षण के नतीजे शनिवार को जारी किये गए। अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि महामारी के दौरान मोटापे के खतरे को मापने के लिए यह सर्वेक्षण किया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल ने विभिन्न कदमों की घोषणा की

बयान में कहा गया, “नतीजे चौंकाने वाले रहे। जिनका सर्वेक्षण किया गया उनमें से 60 प्रतिशत से ज्यादा ने जवाब दिया कि उनके बच्चों का वजन 10 प्रतिशत बढ़ गया। ज्यादातर ने इसके लिए गतिहीन जीवनशैली और आसानी से मिलने वाले फास्ट फूड को जिम्मेदार ठहराया।

तनाव और सोने जगने के असामान्य चक्र की वजह से खाने पीने की आदतों में बदलाव देखा गया।” बयान के अनुसार, 15 साल से अधिक के 1,309 बच्चों का सर्वेक्षण किया गया था।

इसे भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद की किताब के प्रकाशन, बिक्री के खिलाफ दिल्ली की अदालत में याचिका दाखिल

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़