राजस्थान के जालोर जिले में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, एक घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2024 12:24PM
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में श्रमिक मोहनलाल, भैंराराम व बीरमाराम की मौत हो गई और घायल जगदीश की हालत खतरे से बाहर है।
राजस्थान के जालोर जिले में बृहस्पतिवार को एक हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सायला थाना इलाके में पोषाणा गांव में हुआ।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पोषाणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण का काम किया जा रहा था तभी बृहस्पतिवार सुबह भवन की एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई जिससे वहां काम कर रहे चार श्रमिकमलबे में दब गए।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में श्रमिक मोहनलाल, भैंराराम व बीरमाराम की मौत हो गई और घायल जगदीश की हालत खतरे से बाहर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़