उर्मिला मातोंडकर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को दी मात
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 15 2021 7:03AM
उर्मिला ने 31 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी और वह तब से घर में पृथक-वास में रह रही थीं। उन्होंने लोगों से इस महामारी से निपटने के लिए जल्द कोविड-19 रोधी टीका लगवाने का आह्वान भी किया था।
मुंबई| अभिनेत्री और नेत्री उर्मिला मातोंडकर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के करीब 14 दिन बाद इससे उबर गई हैं। उर्मिला (47) ने ट्विटर पर बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आई है।
उन्होंने एक वीडियो साझा कर अपने शुभचिंतकों के प्रति आभार जतााया है। उर्मिला ने 31 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी और वह तब से घर में पृथक-वास में रह रही थीं। उन्होंने लोगों से इस महामारी से निपटने के लिए जल्द कोविड-19 रोधी टीका लगवाने का आह्वान भी किया था।
इसे भी पढ़ें: एमएसआरटीसी के कुछ कर्मवारियों की हड़ताल जारी, उच्च न्यायालय ने यूनियन के नेता को तलब किया
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़