राजस्थान में मुख्य आरक्षक 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Bribe
creative common

शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी ने पांच हजार रूपये अपने परिचित के खाते में फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिये थे। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके विरूद्ध कार्यवाही जारी है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को प्रदेश के जालौर जिले के सांचौर पुलिस थाने के मुख्य आरक्षक को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने एक बयान में बताया कि सांचौर थाने में तैनात आरोपी मुख्य आरक्षक किशनाराम ने परिवादी से परिजनों के विरूद्ध दर्ज मुकदमें में मदद की एवज में 50 हजार रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को आरोपी किशनाराम को परिवादी से 25 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी ने पांच हजार रूपये अपने परिचित के खाते में फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिये थे। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके विरूद्ध कार्यवाही जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़