कांग्रेस विधायक ने गाया ज्योतिरादित्य सिंधिया का यशोगान, वीडियो हुआ वायरल

Jyotiraditya scindia
सुयश भट्ट । Dec 27 2021 3:23PM

रविवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दीनदयाल नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुलाया गया था। इसी कड़ी में स्थानीय विधायक होने के नाते सतीश सिकरवार भी वहां पहुंचे थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने सिंधिया का पैर छूकर सियासी हलचलें बढ़ा दी है।

दरअसल रविवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दीनदयाल नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुलाया गया था। इसी कड़ी में स्थानीय विधायक होने के नाते सतीश सिकरवार भी वहां पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें:"कुर्सी"न मिलने से तानसेन सम्मोरह में कांग्रेस विधायक हुए नाराज 

वहीं सतीश सिकरवार ने मंच पर चढ़ने के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री माया सिंह के पैर छूकर सबको चौंका दिया। इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान वह सिंधिया परिवार का यशोगान भी करते नजर आएं। जिसके बाद माना जा रहा है कि सिकरवार एक बार फिर से पलटी मार सकते हैं।

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सिकरवार ने सिंधिया के सम्मान में कसीदे पढ़ें हों। बीते कुछ समय से सिंधिया को लेकर उनके विचारों में बदलाव देखा जा रहा है। सिकरवार पहले बीजेपी में ही थे। उन्हें साल 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर पूर्व से बीजेपी ने टिकट दिया था।

इसे भी पढ़ें:नरोत्तम मिश्रा के अल्टीमेटम देने के बाद बैकफुट पर आया सारेगामा म्यूजिक, इस गाने की बदलेगी लिरिक्स 

सतीश सिकरवार ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस ने सिकरवार पर भरोसा करते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट दिया और वे जितने में भी कामयाब रहे। लेकिन कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद भी अब वे बीजेपी नेताओं की तारीफ करने लगे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़