लखीमपुर हिंसा: कांग्रेस ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की, भूपेश बघेल बोले- PM का अब तक नहीं आया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को यहां भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर अब जबरदस्त तरीके से राजनीति हो रही है। कांग्रेस पूरी तरीके से भाजपा सरकार पर हमलावर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने इसी मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही साथ कहा कि प्रधानमंत्री ने इतने बड़े मसले पर अब तक कोई ट्वीट नहीं किया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक भूपेश बघेल ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई, प्रधानमंत्री की तरफ से न कोई ट्वीट आया है, न भाजपा की तरफ से कोई वक्तव्य आया है। हमारी मांग है कि उस मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ किसी भी आवाज को बर्दाश्त नहीं कर सकती। अधिकांश विपक्षी नेताओं को या तो हिरासत में लिया गया है या नजरबंद कर दिया गया है। यह कोई साधारण घटना नहीं बल्कि हत्या थी। वहीं पार्टी के सचिन पायलट ने कहा कि जो भयानक हादसा सामने आया उसको देखने के बाद सबका दिल दहल गया था और जब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वहां जाना चाहती थीं तो पुलिस और प्रशासन ने उनके साथ जो व्यवहार किया उसकी हम भर्त्सना करते हैं। हम घटना की न्यायिक जांच की मांग करते।BJP cannot tolerate any voice that is against them. Most opposition leaders have either been detained or put under house arrest. We demand the Union Minister be removed. This was not an ordinary incident but murder: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on Lakhimpur Kheri violence pic.twitter.com/bPjGSIxUfG
— ANI (@ANI) October 4, 2021
इसे भी पढ़ें: जब आंदोलनकारियों का मकसद ही अराजकता फैलाने का हो तो लखीमपुर खीरी जैसी घटना होनी ही थी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को यहां भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई। खबरों के मुताबिक दो एसयूवी वाहनों द्वारा कथित रूप से प्रदर्शनकारियों को कुचले जाने के बाद नाराज किसानों ने दो एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में आग लगा दी। खीरी के जिलाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने तिकोनिया में मीडियाकर्मियों को बताया कि इस घटना में चार किसान और चार अन्य (एसयूवी सवार) मारे गए।
अन्य न्यूज़