कांग्रेस पार्टी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत

Complaint against EC against Congress Party
दिनेश शुक्ल । Oct 17 2020 8:24PM

राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा अपने अधिकृत फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली गई है जिसमें आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नाम तथा फोटो प्रकाशित कर उन पर ‘‘सोल्ड आउट ’’ की सील लगाई गई है।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा देश प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कूट रचित विडियो कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर पोस्ट करने, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा अपनी फेसबुक पोस्ट पर भाजपा उम्मीदवारों के संबंध में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चुनाव प्रचार के लिए फेसबुक पोस्ट में देवी-देवताओं के चित्र पोस्ट किए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। इन शिकायतों को लेकर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और लिखित शिकायत सौंपकर कांग्रेस पार्टी तथा दिग्विजयसिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की मांग शिवराज सिंह चौहान का हो नार्को टेस्ट

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के उपसंयोजक भगवानदास सबनानी, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संतोष शर्मा ने चुनाव आयोग से की कई शिकायत में कहा है कि दिनांक 16.10.2020 को कॉग्रेस पार्टी द्वारा अपने अधिकृत ट्वीटर एकाउन्ट पर एक विडियो डाला गया है। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की आवाज बदल कर, वीडियो से काट-छांट कर कूट रचना की गई है। उक्त वीडियो को देखने से यह स्पष्ट हो रहा है कि अलग-अलग अवसरों पर दिये गये भाषणों के अंश लेकर, उन्हें मिला कर अर्थ बदलने का प्रयास किया गया है। जिससे जनता को भ्रमित कर चुनाव में लाभ प्राप्त किया जा सके। शिकायत में कहा गया कि उक्त वीडियो की कूट रचना में कॉंग्रेस के प्रदेश आई.टी. सेल इनचार्ज अभय तिवारी तथा ग्वालियर चंबल संभाग के कॉग्रेस आई.टी. सेल इंचार्ज बिन्दु डोंगरे की प्रमुख भूमिका है तथा प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष होने के नाते कमलनाथ जी भी कॉग्रेस पार्टी के अधिकृत ट्वीटर एकाउन्ट पर डाली जाने वाली समस्त सामग्री हेतु जिम्मेदार हैं। अतः इन तीनों के विरूद्ध आई.टी. एक्ट के तहत साईबर अपराध तथा भारतीय दंण्ड विधान की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत गम्भीर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए।

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी में सेवा देने वाले आयुष चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ को नियमित करने की माँग

वही भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा कांग्रेस पार्टी के आफिशियल फेसबुक पेज Indian National Congress - Madhya Pradesh  पर दिनांक 16/10/2020 को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रचार प्रसार हेतु भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता सीता के चित्रों का प्रयोग किए जाने के सम्बंध में शिकायत चुनाव आयोग से की है। शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पेज Indian National Congress - Madhya Pradesh  पर दिनांक 16/10/2020 को स्वयं की फोटो के साथ भगवान श्रीराम-लक्ष्मण एवं माता सीता के चित्रों का प्रयोग किया है। कांग्रेस पार्टी के इस फेसबुक पेज का यूआरएल https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3399929443419947&substory_index=0&id=528307847248802है। शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए धर्म विशेष से सम्बंधित देवताओं के छाया चित्रों का दुरूपयोग कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस संबंध में त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए कांग्रेस पार्टी के आफिशियल फेसबुक पेज Indian National Congress - Madhya Pradesh को प्रतिबंधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को उपचुनाव 2020 हेतु प्रचार प्रसार करने से प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है।

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा अपने फेसबुक पेज पर भाजपा उम्मीदवारों के संबंध में आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित करने की शिकायत चुनाव आयोग तथा साइबर सेल में की है। शिकायत में कहा गया है कि दिनांक 17.10.2020 को कॉग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा अपने अधिकृत फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली गई है जिसमें आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नाम तथा फोटो प्रकाशित कर उन पर ‘‘सोल्ड आउट ’’ की सील लगाई गई है। उसका शीर्षक ‘‘मासूम जनता के वोट बेचने वाले विधायक हेतु गद्दार रेट कार्ड’’ लिखा गया  है। सभी प्रत्याशियों के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र का नाम, अंतिम चुनाव में प्राप्त वोटों की संख्या तथा कुल नोट 35 करोड़ आदि लिखा गया है।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ जैसी झूठ मंडली और दिग्विजय सिंह जैसे जयचंद को जनता जवाब देगीः विष्णुदत्त शर्मा

इसके अतिरिक्त उक्त पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को उसके वास्तविक रूप में प्रकाशित न कर जानबूझकर उल्टा प्रकाशित किया गया है जो कि चुनाव में लाभ प्राप्त करने के दुराशय से प्रकाशित किया गया है, जिससे उक्त पोस्ट को दिखा कर जनता को भ्रमित कर चुनाव में लाभ प्राप्त किया जा सके। उक्त फर्जी, मानहानिकारक पोस्ट बनाकर उसे स्वयं के फेसबुक पेज पर डालने तथा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का दुर्भावनापूर्वक उल्टा प्रकाशित करने के संम्बंध में दिग्विजय सिंह पर आई.टी. एक्ट के तहत साईबर अपराध का प्रकरण दर्ज कर कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाये।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांची से कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी की शिकायत भी निर्वाचन आयोग से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि मदनलाल चौधरी द्वारा फेसबुक पेज पर दिनांक 17/10/2020 को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रचार प्रसार हेतु दुर्गा माता जी के छायाचित्र का प्रयोग किया गया है। अतः कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई करते हुए उन्हें उप चुनाव 2020 में प्रचार कार्य से प्रतिबंधित किया जाए तथा उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़